Hindi Newsकरियर न्यूज़jee main session 2 result 2022: jee main second phase results expected on this day career news in hindi

JEE Main Session 2 Result 2022: जेईई में दूसरे फेज के नतीजे इस तारीख से पहले आने की उम्मीद

JEE Main Session 2 Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन सेशन-2 की आंसर की जारी हो गई है। अब नतीजों की बारी है। कहा जा रहा है कि इस महीने केी 7 तारीख तक नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 4 Aug 2022 02:02 PM
share Share

JEE Main Session 2 Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन सेशन-2 की आंसर की जारी हो गई है। अब नतीजों की बारी है। कहा जा रहा है कि इस महीने केी 7 तारीख तक नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। कहा जा रहा है कि 5 या 6 अगस्त को भी नतीजे जारी किए जा सकते हैं।  जेईई  मेन का रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और जेईई  की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा।

जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 के बीच देशभर के करीब 500 शहरों और देश से  बाहर 17 शहरों में किया गया था। इस परीक्षा में  करीब 6 लाख से ज्यादा छात्रों ने  भाग लिया था। जेईई मेन परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे सिंपल स्टेप्स में अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे-


ऐसे चेक कर सकेंगे जेईई मेन सेशन-2 रिजल्ट 2022: 
एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर  JEE Main Session 2 Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
लॉगइन पेज खुलेगा जिसमें छात्र अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें।
रिजल्ट अब आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
रिजल्ट को छात्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट भी लेकर रख  सकते  हैं।


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें