JEE Main result session 2 live updates: जेईई मेन सेशन-2 के नतीजे जारी, पेपर-1 और पेपर-2 के स्कोरकार्ड यहां चेक करें
JEE Main Result 2022: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN) रिजल्ट 2022 सत्र 2 का लिंक आज जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है। बता दें, परिणाम से पहले प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी
JEE Main Result 2022: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN) रिजल्ट 2022 सत्र 2 का लिंक आज जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है। बता दें, परिणाम से पहले प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in पर जाकर स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन संख्या, जन्म तिथि का उपयोग करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Common rank list (CRL)
88.4121383
GEN-EWS
63.1114141
OBC-NCL
67.0090297
SC
43.0820954
ST
26.7771328
PwD
0.0031029
जेईई मेन 2022 जुलाई सत्र 25 जुलाई से 30 जुलाई के बीच दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था।जेईई मेन 2022 को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवार आईआईटी जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी।
जानें- मार्किंग स्कीम
NTA मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक (+4) दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक (-1) काटा जाएगा। संख्यात्मक मान ( numerical value) वाले प्रश्नों के लिए अंकों की कोई कटौती नहीं की जाती है और यदि प्रश्न को बिना प्रयास के छोड़ दिया हो।
इस साल परीक्षा में शमिल हुए उम्मीदवारों की संख्या
जेईई मेन 2022 सत्र दो परीक्षा 30 जुलाई, 2022 को संपन्न हुई थी। इस वर्ष सत्र 2 परीक्षा के लिए 6.29 लाख (6,29,778) उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
इन 3 वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट
- jeemain.nta.nic.in
- ntaresults.nic.in
- nta.ac.in
ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
जेईई मेन 2022 सत्र 2 का परिणाम जल्द ही वेबसाइटों- jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in पर घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन संख्या, जन्म तिथि का उपयोग करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।