JEE Main Result 2024 : जेईई मेन रिजल्ट जारी, 56 छात्रों को 100 परसेंटाइल, जेईई एडवांस्ड की कटऑफ 5 सालों में सबसे अधिक
JEE Main Result 2024 : एनटीए ने बुधवार देर रात दूसरे सत्र की जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। 56 परीक्षार्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है जिसमें दो लड़कियां भी शामिल हैं।
JEE Main Result 2024 , JEE Main Cut Off : एनटीए ने बुधवार देर रात दूसरे सत्र की जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षार्थी जेईई मेन अप्रैल सत्र परीक्षा का रिजल्ट jeemain.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जनवरी व अप्रैल सत्र के पेपर 1 (बीई / बीटेक) का कंबाइंड रिजल्ट जारी किया है। इसमें 56 परीक्षार्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है जिसमें दो लड़कियां भी शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा छात्र तेलंगाना से हैं। 15 तेलंगाना से, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से सात-सात और दिल्ली से छह हैं। 250284 परीक्षार्थियों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनटीए) ने कहा कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग करने के लिए उनतीस उम्मीदवारों को तीन साल के लिए जेईई-मेन देने से रोक दिया गया। परीक्षा के दूसरे संस्करण में10 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा असमिया, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयाली, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी।
जनवरी सत्र में जहां 23 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए थे, वहीं अप्रैल सत्र में 33 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। कंबाइंड रिजल्ट में 100 परसेंटाइल पाने वाले कुल 56 अभ्यर्थियों में 40 जनरल कैटेगरी से हैं। 10 ओबीसी, 6 जनरल ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से हैं। जबकि एससी व एसटी कैटेगरी से 100 परसेंटाइल पाने वालों में एक भी अभ्यर्थी नहीं है।
100 परसेंटाइल पाने वाले किस राज्य के कितने छात्र
तेलंगाना: 15 उम्मीदवार
महाराष्ट्र: 7 उम्मीदवार
आंध्र प्रदेश: 7 उम्मीदवार
राजस्थान: 5 उम्मीदवार
दिल्ली (एनसीटी): 6 उम्मीदवार
कर्नाटक: 3 उम्मीदवार
तमिलनाडु: 2 उम्मीदवार
पंजाब: 2 उम्मीदवार
हरियाणा: 2 उम्मीदवार
गुजरात: 2 उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश: 1 उम्मीदवार
अन्य: 1 उम्मीदवार
झारखंड: 1 उम्मीदवार
चंडीगढ़: 1 उम्मीदवार
बिहार: 1 उम्मीदवार
दिल्ली के 100 परसेंटाइल पाने वाले विद्यार्थी
शायना सिन्हा
माधव बंसल तनय झा
इप्सित मित्तल
भावेश रामकृष्णन कार्तिक
अर्श गुप्ता
जेईई एडवांस्ड की कटऑफ पांच सालों में सर्वाधिक ( JEE Advanced Cut Off )
जेईई एडवांस 2024 की परीक्षा के लिए कैटेगरी वाइज क्वालीफाई कैंडिडेट की संख्या जारी कर दी गयी है। जेईई मेन देने वाले 1067959 अभ्यर्थियों में से 250,284 ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया है। इसमें अनारक्षित कोटे में 97,351, अनारक्षित पीडब्लूडी में 3973 विद्यार्थी हैं। ईडब्ल्यूएस से 25029, ओबीसी कटेगरी से 67, 570 एससी से 37, 581, एससीटी से 18,780 कैंडिडेट को क्वालीफाई किया है। इस वर्ष जेईई एडवांस्ड का कटऑफ स्कोर 93.23 रहा है जबकि पिछले साल यह 90.7 था। ओबीसी एनसीएल के लिए यह 79.6 रहा है जबकि पिछले साल 73.6 था। ईडब्ल्यूएस के लिए 81.3 (पिछले साल 75.6), एससी के लिए 60 (पिछले साल 51.9) और एसटी के लिए 46.69 (पिछले साल 37.23) रहा है। 2022 में, अनारक्षित वर्ग के लिए जेईई (एडवांस्ड) कट ऑफ 88.4 थी, ओबीसी के लिए यह 67 थी, ईडब्ल्यूएस के लिए यह 63.1 थी; एससी उम्मीदवारों के लिए यह 43 थी; और एसटी उम्मीदवारों के लिए यह 26.7 थी।
जेईई मेन 2024 कटऑफ: कैटेगरी वाइज
जनरल 93.2362181
जनरल-पीडब्ल्यूडी 0.0018700
ईडब्ल्यूएस 81.3266412
ओबीसी-एनसीएल 79.6757881
एससी 60.0923182
एसटी 46.6975840
दो सत्रों को मिलाकर रैंक जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन जनवरी और अप्रैल दोनों सत्रों को मिला कर रैंक जारी कर दिया है। जेईई मेन के पहले और दूसरे चरण को मिलाकर 14,15,110 छात्र शामिल हुए थे। अप्रैल सत्र में 11,79,569 स्टूडेंट्स शामिल हुए। इसमें छात्र की संख्या 3,73,515 और छात्रों की संख्या 8,06,045 है। वहीं देखा जाये तो पिछले साल की तुलना में तीन लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। दूसरे चरण की परीक्षा चार से नौ अप्रैल तक हुई थी।
कौन हैं 100 परसेंटाइल पाने वाली दो लड़कियां
100 परसेंटाइल पाने वाली लड़कियों में कर्नाटक की सान्वी जैन और दिल्ली की शायना सिन्हा शामिल हैं। शेष सभी लड़के हैं। वर्ष 2023 में 43 को 100 परसेंटाइल मिला था जबकि इस बार यह संख्या 56 है। पिछले साल सिर्फ एक लड़की को 100 परसेंटाइल मिला था।
आपको बता दें कि जेईई मेन परीक्षा में साल में दो बार ( दो सत्रों में ) आयोजित होती है। जेईई मेन में दो पेपर होते हैं। पेपर-1 से बीई/बीटेक में दाखिला मिलता है। पेपर-1 एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफटीआई में और अन्य भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा फंडेड/ मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स (बीई/ बीटेक) में दाखिले के लिए आयोजित होता है। जेईई मेन की परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए एक प्रात्रता परीक्षा भी है जो आईआईटी में दाखिले के लिए होती है। पेपर-2 देश में बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होता है। जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट आने पर दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाती है। जेईई मेन परिणाम में पहले करीब 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।