Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main Result 2024: JEE Main Paper-2 result declared see toppers list here

JEE Main Result 2024 : जेईई मेन पेपर-2 का रिजल्ट घोषित, यहां देखिए डायरेक्ट लिंक

जेईई मेन 2024 पेपर-2 की परीक्षा के नतीजे और टॉपर्स की लिस्ट व स्कोरकार्ड जारी कर दिए गए हैं। जेईई मेन के बीप्लानिंग और बीआर्किटेक्चर पेपर की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट पर अपनी

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 May 2024 11:06 AM
share Share

JEE Main Paper 2 Result 2024 : एनटीए ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) के पेपर-2 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जेईई मेन पेपर-2 का रिजल्ट 19 मई, रविवार को घोषित किए गए। इस साल जेई मेन के पेपर-2 में दो छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। बीआर्क और बीप्लानिंग दोनों में दो-दो छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किए हैं। परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस संबंध में सूचना जारी की गई है। जेईई मेन पेपर-2 में भाग लेने वाले छात्र अपने जेईई मेन पेपर-2 के स्कोर वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर लॉगइन कर चेक कर सकते हैं।

आर्किटेक्चर में झारखंड की सुलगना बसक औरर तमिलनाउु के मुथु आर ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किए हैं। वहीं आंध्र प्रदेश के कोलासानी साकेत प्रणव और कर्नाटक के अरुण राधाकृष्णन ने बीप्लानिंग में 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किए हैं। 

डायरेक्ट लिंक- JEE Main 2024 paper 2 result 2024

आपको बता दें कि पहले सत्र की जेईई मेन पेपर-2 की परीक्षा 24 जनवरी को हुई थी। वहीं दूसरे सत्र की जेईई मेन पेपर-2 की परीक्षा 12 अप्रैल 2024 को आयोजित की गई थी। जिन अभ्यर्थियों ने इन दोनों सत्रों की परीक्षाओं में भाग लिया है एनटीए ने उनके लिए दोनों सत्र में से जिसमें बेहतर प्रदर्शन रहा हो उस सत्र के स्कोर के आधार पर रैंकिंग तैयार करने का फैसला किया है।

एनटी ने बताया कि संयुक्त रूप से 99086 छात्र दोनों सत्र के लिए पंजीकृत थे जिनमें 71009 छात्रों ने परीक्षा दी है। परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने आरोप में तीन छात्रों का रिजल्ट रोका गया है।।

जेईई मेन पेपर-2 के पहले सत्र की परीक्षा देशभर के 421 परीक्षा केंद्रों और 299 शहरों में आयोजित की गई थी। वहीं सत्र 2 की परीक्षा 420 परीक्षा केंद्रों और 291 शहरों में आयोजित की गई थी। इनमें 17 विदेशी शहर दोहा, मनामा, दुबई, काठमांडु, कस्कट, रियाद, शरजाह, सिंगापुर, कुवैत सिटी क्वॉलालम्पुर, लागोस, कोलंबो, जकार्ता, वियना और मास्को, पोर्ट लुइस और बेंगकॉक में परीक्षा हुई थी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें