JEE Main Result 2022: एनटीए इस डेट को जारी करेगा जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा के परिणाम, छात्र ऐसे कर सकेंगे चेक
JEE Main Session 2 Result 2022 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन सेशन-2 के परीक्षा परिणाम 5 या 6 अगस्त 2022 को जारी किए जाएंगे। जेईई मेन में भाग लेने वाले अभ्यर्थी यहां दिए आसान स्टेप्स में अ
JEE Main Session 2 Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा सत्र-2 (JEE Main) का रिजल्ट 5 या 6 अगस्त 2022 को जारी किया जा सकता है। एनटीए के अधिकारियों ने हिन्दुस्तान टाइम्स डॉट कॉम से इस बात की पुष्टि की है कि जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट 5 या 6 अगस्त को जारी किया जा सकता है। जेईई मेन का रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और जेईई की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा।
जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 के बीच देशभर के करीब 500 शहरों और देश से बाहर 17 शहरों में किया गया था। इस परीक्षा में करीब 6 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था। जेईई मेन परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे सिंपल स्टेप्स में अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे-
ऐसे चेक कर सकेंगे जेईई मेन सेशन-2 रिजल्ट 2022:
एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर JEE Main Session 2 Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
लॉगइन पेज खुलेगा जिसमें छात्र अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें।
रिजल्ट अब आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
रिजल्ट को छात्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट भी लेकर रख सकते हैं।
आपको बता दें कि ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एंडवास्ड 2022 (JEE Advanced 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू हो रही है। जेईई एडवांस 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 11 अगस्त 2022 है। आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त है। ऐसे में जेईई मेन का रिजल्ट जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने के पहले ही जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार jeeadv.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
जेईई मेन रिजल्ट में टॉप स्कोर करने वाले छात्रों को जेईई एडवांस्ड में भाग लेने का मौका मिलेगा। जेईई मेन रिजल्ट के आधार पर B.E./B.Tech के लिए टॉप 2,50,000 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। वहीं आईआईटी संस्थानों में करीब 16000 सीटों के अभ्यर्थियों का चयन जेईई एडवांस्ड के जरिए किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।