JEE Main paper 2: जेईई मेन पेपर 2 के परीक्षा पैटर्न में बदलाव
जेईई मेन पेपर टू के परीक्षा पैटर्न में बदलाव कर दिया गया है। अब बदले हुए पैटर्न के आधार पर अप्रैल में परीक्षा होगी। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब जेईई मेन सेकेंड पेपर के लिए 7 फरवरी से 7 मार्च...
जेईई मेन पेपर टू के परीक्षा पैटर्न में बदलाव कर दिया गया है। अब बदले हुए पैटर्न के आधार पर अप्रैल में परीक्षा होगी। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब जेईई मेन सेकेंड पेपर के लिए 7 फरवरी से 7 मार्च तक फॉर्म भरा जाएगा।
बदले हुए पैटर्न के अनुसार बी आर्क, बी प्लानिंग में बदलाव किया गया है। अब जेईई मेन पेपर टू में 400 अंकों की परीक्षा होगी। वहीं नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) 200 अंकों का होगा। पहले जेईई मेन पेपर टू में 83 प्रश्नों के उत्तर देने होते थे। अब छात्रों को सिर्फ 77 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इनमें अब गणित से 25, ड्राइंग से 2 व एप्टीट्यूड टेस्ट से 50 प्रश्नों के सवाल पूछे जाएंगे।
बीआर्क और बी प्लानिंग या नाटा के संबंध में इस परीक्षा के विशेषज्ञ सह आरएफएस के निदेशक प्रोफेसर राज चित्रकार ने बताया कि बदले हुए पैटर्न से छात्रों को काफी फायदा होगा। साथ ही छात्रों को अब प्रत्येक प्रश्नों के उत्तर पर विशेष ध्यान देना होगा। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन द्वारा आयोजित की जाती है।
ड्राइंग से 50-50 अंकों के प्रश्न
बीआर्क और बी प्लानिंग 400 अंकों का होता है, जिसमें गणित से 100 अंकों के 25 प्रश्न, एप्टीट्यूड टेस्ट से 200 अंकों के 50 प्रश्न और ड्राइंग से 50-50 अंकों के दो सवाल पूछे जाते हैं। जबकि नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) में 200 अंकों के लिए पहली टेस्ट के पार्ट में ऑनलाइन लेकिन ड्राइंग जो 80 मार्क टेस्ट में ऑफलाइन होती है। बीआर्क और बी प्लानिंग के पहले पार्ट के टेस्ट में मुख्य रूप से एनालिटिकल रिजनिंग, मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल व वर्बल से सवाल पूछे जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।