Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main NEET CUET 2023 dates: NTA said CUET will be held immediately after JEE Main and NEET

एनटीए ने कहा, जेईई मेन और नीट के तुरंत बाद होगा सीयूईटी, जानें इन प्रवेश परीक्षाओं का संभावित समय

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आगामी परीक्षाओं का शिड्यूल लगभग तय कर लिया है। इसी सप्ताह कई बड़ी परीक्षाओं का शिड्यूल जारी का दिया जाएगा। जेईई मेन की परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी।

Pankaj Vijay अभिषेक कुमार, पटनाThu, 15 Dec 2022 12:06 AM
share Share

JEE Main , NEET , CUET 2023 dates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आगामी परीक्षाओं का शिड्यूल लगभग तय कर लिया है। इसी सप्ताह कई बड़ी परीक्षाओं का शिड्यूल जारी का दिया जाएगा। जेईई मेन की परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी। जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा जनवरी अंतिम सप्ताह या फरवरी पहले सप्ताह में होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के निदेशक विनीत जोशी ने बताया कि जेईई मेन की परीक्षा पूर्व की तरह दो चरणों में होगी। पहले चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर से शुरू हो जाएगी। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल में संभावित है। 

उन्होंने बताया कि नीट की परीक्षा मई के मध्य में होगी। आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इस बार परीक्षाओं को नियमित करना है। पिछले साल कोरोना की वजह से परीक्षाओं में विलंब हुआ था। इन परीक्षाओं के तुरंत बाद ही देश के केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए (सीयूईटी) परीक्षा ली जाएगी।
 
जेईई मेन, नीट और सीयूईटी में लाखों छात्र होते हैं शामिल 
एनटीए की ओर से आयोजित कॉमन एंट्रेंस यूनिवर्सिटी टेस्ट (सीयूईटी), नीट, जेईई मेन और सीयूईटी से देशभर से लाखों छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं। बिहार से इन प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने के लिए तीन लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं। नीट में पिछले साल करीब 80 हजार से अधिक छात्रों ने आवदेन किया था। वहीं, जेईई मेन में आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 75 हजार के आसपास थी। एनटीए तमाम बड़ी प्रवेश परीक्षाओं को इस तरह से आयोजित कर रही है किसी की तिथि एक दूसरे से न टकराए। इधर, बिहार बोर्ड ने एक फरवरी से इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें