Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main NEET CUET 2023 dates: Education ministry to announce nta jee main NEET CUET calendar

शिक्षा मंत्रालय जारी करेगा JEE Main, NEET और CUET 2023 का वार्षिक कैलेंडर, जानें संभावित तिथियां

JEE Main, NEET: वर्ष 2023 में 12वीं के बाद होने वाली विभिन्न बड़ी प्रवेश परीक्षाओं के निर्बाध ढंग से आयोजन के लिए केंद्र सरकार इनका वार्षिक कैलेंडर जारी करेगी। जेईई , नीट और सीयूईटी इनमें प्रमुख हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 Dec 2022 04:59 PM
share Share

वर्ष 2023 में 12वीं के बाद होने वाली विभिन्न बड़ी प्रवेश परीक्षाओं के निर्बाध ढंग से आयोजन के लिए केंद्र सरकार इनका वार्षिक कैलेंडर जारी करेगी। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन, मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज प्रवेश परीक्षा सीयूईटी इनमें प्रमुख हैं। शिक्षा मंत्रालय इस सप्ताह इन प्रवेश परीक्षाओं के शेड्यूल को लेकर बड़ी घोषणा कर सकता है। इसके अलावा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इस सप्ताह जेईई मेन की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर परीक्षा तिथियां घोषित कर सकता है। 
 
टाइम ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक एक कमिटी एग्जाम कैलेंडर को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से जुड़े सूत्रों से यह जानकारी पता चली है। जानकार आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि वार्षिक कैलेंडर बनने से स्टूडेंट्स को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी की रणनीति बनाने में आसानी होगी। 

अधिकारियों ने कहा कि, 'जेईई मेन-1 जनवरी मध्य में और जेईई मेन-2 अप्रैल में आयोजित हो सकता है। वहीं सीयूईटी यूजी अप्रैल के तीसरे सप्ताह से लेकर मई के पहले सप्ताह तक कराया जा सकता है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट मई पहले रविवार को हो सकती है। परीक्षा की सटीक तिथियां एग्जाम नजदीक आने पर जारी की जाएगी। कैलेंडर में प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन का संभावित शेड्यूल भी जारी किया जाएगा।'

बहुत से जेईई मेन और नीट यूजी अभ्यर्थियों ने मांग की थी कि दोनों इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं अप्रैल व मई में एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा जून में आयोजित हों। अधिकारियों ने कहा कि इससे नया अकादमिक सत्र अगस्त तक खिंच जाएगा। अगर पहला जेईई मेन अप्रैल में करवाया जाए तो उन अभ्यर्थियों को दिक्कत होगी जो की तीन प्रवेश परीक्षाओं में बैठते हैं। उन्हें बैक टू बैक बिना गैप के एग्जाम देने होंगे। बैक टू बैक एग्जाम कराने से उद्देश्य पूरा नहीं होगा। 

जेईई मेन का नोटिफिकेशन जहां इस सप्ताह जारी हो सकता है, वहीं अन्य प्रवेश परीक्षाओं के नोटिफिकेशन मार्च व अप्रैल में जारी हो सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें