Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main exam admit card: JEE Main exam admit card and exam city slip soon

JEE Main exam admit card: जेईई मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप जल्द

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी किसी भी दिन जेईई मेन सेशन-2 की एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी कर सकती हैं। दअसल 6 अप्रैल से एग्जाम हैं, तो अब किसी भी दिन एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर सकता है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 March 2023 09:17 AM
share Share

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी किसी भी दिन जेईई मेन सेशन-2 की एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी कर सकती हैं। दअसल 6 अप्रैल से एग्जाम हैं, तो अब किसी भी दिन एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर सकता है। एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने पर उम्मीदवार -jeemain.nta.nic.in पर जार डाउनलोड कर सकेंगे। शेड्यूल के मुताबिक एनटीए ने कहा था कि सेशन-2 के एडमिट कार्ड मार्च के चौथे सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे।
इसमें उम्मीदवार को जिस शहर में एग्जाम देने जाना है, उसका नाम लिखा हुआ होता है। लेकिन एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, फोटो, एग्जाम सेंटर का एड्रेस आदि लिखा हुआ होता है। दरअसल परीक्षा की तिथि नजदीक है, इसलिए उम्मीदवार अपना एग्जाम सिटी डिटेल्स जानना चाहते हैं, जिससे वो उस जगह जाने के लिए अपना ट्रैवल प्लान बना सकें।  6 से 12 अप्रैल तक जेईई मेन अप्रैल सेशन की परीक्षा 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक 10 शिफ्टों में होगी। परीक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को होगी। जेईई एडवांस 2023 का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी द्वारा 4 जून को कराया जाएगा। तय शेड्यूल के अनुसार, जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू हो जाएगी, जो 4 मई 2023 तक चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें