JEE main exam 2023: जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा आज से, बिहार से 47 हजार 123 छात्र शामिल होंगे
जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। परीक्षा 31 जनवरी तक चलेगी। बिहार से परीक्षा में 47 हजार 123 छात्र शामिल होंगे। राज्य के 30 शहरों में परीक्षा होगी। पटना में सबसे अधिक 25 केंद
जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। परीक्षा 31 जनवरी तक चलेगी। बिहार से परीक्षा में 47 हजार 123 छात्र शामिल होंगे। राज्य के 30 शहरों में परीक्षा होगी। पटना में सबसे अधिक 25 केंद्र बनाए गए हैं। यहां लगभग 19,500 हजार छात्र अलग-अलग दिन की परीक्षा में शामिल होंगे। जेईई मेन की पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर तीन से छह बजे तक होगी। परीक्षा से एक घंटें पहले छात्रों को केन्द्र पर पहुंचना होगा। परीक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। मेंर्ट्स एडुसर्व के निदेशक आनंद जायसवाल ने कहा कि छात्रों को सबसे पहले रसायन शास्त्रत्त् का प्रश्न हल करना चाहिए। प्रत्येक प्रश्न को हल करने में कितना समय देना है, उसका अनुमान पहले ही लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।