Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main : candidates have to upload address proof as well check nta jee mains session 2 details

JEE Main : अभ्यर्थियों को अब एड्रेस प्रूफ भी अपलोड करना होगा, बताना होगा टेम्परेरी व परमानेंट पता

जेईई-मेन अप्रैल सेशन की आवेदन प्रक्रिया बुधवार दोपहर में शुरू हो गई। इस बार आवेदन के साथ छात्रों से एड्रेस प्रूफ से संबंधित दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा गया है। एनटीए द्वारा अप्रैल आवेदन के लिए नोटि

हिन्दुस्तान टीम पटनाThu, 16 Feb 2023 11:49 AM
share Share
Follow Us on

जेईई-मेन अप्रैल सेशन की आवेदन प्रक्रिया बुधवार दोपहर में शुरू हो गई। इस बार आवेदन के साथ छात्रों से एड्रेस प्रूफ से संबंधित दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा गया है। एनटीए द्वारा अप्रैल आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अनुसार छात्र को आवेदन के दौरान स्थानीय एवं स्थाई निवास के पते के संबंधित एड्रेस प्रूफ स्केन कर अपलोड करना होगा। जेईई-मेन आवेदन में ऐसा पहली बार किया गया है। प्रारंभिक तौर पर यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि ये ऐड्रेस प्रूफ क्यों मांगे गए हैं।

वैसे अभ्यर्थी जो जेईई मेन के दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे 12 मार्च तक पंजीयन करवा सकते हैं। फॉर्म 12 मार्च रात नौ बजे तक व आवेदन शुल्क 12 मार्च रात 1150 तक जमा कर सकते हैं। जेईई मेन के दूसरे चरण की परीक्षा 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल को होगी। अभ्यर्थी अपना पंजीयन वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जा कर कर सकते हैं। बिहार में जेईई मेन 2023 राज्य के 30 शहरों में आयोजित किया जाएगा। आवेदन करने वाले छात्र 30 शहरों में किसी भी जिलों का च्वाइस भर सकते हैं। जेईई मेन के लिए पटना, कैमूर, भागलपुर, दरभंगा, गया, वैशाली, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी समेत 30 शहरों में परीक्षा सेंटर बनाये जाएंगे।

जेईई (मेन) - 2023 परीक्षा के दोनों सत्रों के बाद, उम्मीदवारों की रैंक पहले से बनी नीति के अनुसार दो एनटीए स्कोर में से सर्वश्रेष्ठ को ध्यान में रखते हुए जारी की जाएगी।

आईआईटी में एंट्री ऐसे मिलेगी
जेईई मेन पेपर-1 अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जबकि जेईई मेन का पेपर दो देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जेईई मेन 2023 के लिए पास होने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2023 में शामिल हो सकेंगे, जो देश के आईआईटी और अन्य प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाएगा। जेईई एडवांस्ड 2023 का आयोजन 4 जून को किया जाएगा और आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें