Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main April 2020: JEE Main registration date extended apply now till this date

JEE Main April 2020: जेईई मेन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक करें आवेदन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए ली जाने वाली जेईई मेन परीक्षा की आवेदन की तारीख को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार 12 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 6 March 2020 03:23 PM
share Share
Follow Us on

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए ली जाने वाली जेईई मेन परीक्षा की आवेदन की तारीख को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार 12 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले यह तारीख 6 मार्च 2020 थी।  

इसके अलावा दूसरे शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है, नए शेड्यूल के मुताबिक अब परीक्षा के लिए करेक्श 13 मार्च से 16 मार्च तक की जा सकेंगी। इसके अलावा बदलाव करने के लिए अब उम्मीदवारों को एडिशनल फीस देनी होगी। जेईई मेन ऑनलाइन तरीके से पांच, सात, नौ और 11 अप्रैल को होगा। रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी होगा। जेईई मेन जनवरी और जेईई मेन अप्रैल के एनटीए के आधार पर रैंक लिस्ट जारी होगी। जेईई मेन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जेईई एडवांस में बैठने का मौका मिलेगा। दो लाख 50 हजार अभ्यर्थियों का चयन जेईई एडवांस के लिए होगा। अप्रैल जेईई मेन 2020 परीक्षा के बाद दोनों एनटीए स्कोर (जनवरी का जेईई मेन स्कोर और अप्रैल का जेईई मेन स्कोर) के आधार पर रैंकिंग तय की जाएगी। 

जेईई एडवांस्ड 2020 ( JEE Advanced 2020 ) का आयोजन 17 मई, 2020 को होगा। इसमें दो पेपर होंगे। पहला पेपर सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरा दोपहर ढाई से साढ़ें पांच बजे तक होगा। यह पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। 

इतने आईआईटी व एनआईटी में होगा दाखिला 
देश के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 ट्रिपल आईटी सहित जीएफटीआई की 36000 सीटों पर प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों के पास 12 मार्च तक दूसरा मौका है। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन अप्रैल के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च को समाप्त हो जाएगी। परीक्षा फॉर्म छह मार्च तक ऑनलाइन एनटीए की वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें