JEE Main Answer Key : जेईई मेन की आंसर की जारी होते हटाई,छात्र भ्रमित
nta jee mains answer key:आंसर चैलेंज के लिए अंतिम तिथि 08 फरवरी शाम 11 बजे तक है। जारी आंसर की देखने का तरीका एनटीए ने नहीं बताया। इसे लेकर छात्र भ्रमित हो गए। वे अपने सवालों के जवाब गलत मानने लगे। इ
जेईई मेन 2024 (प्रथम सेशन) की आंसर की मंगलवार रात जारी हुई पर बुधवार को तकनीकी कारणों से वापस ले ली गई। एनटीए ने इसे जेईई मेन की वेबसाइट से हटा दिया। हालांकि इसे शीघ्र जारी करने का आश्वासन दिया गया है।आंसर चैलेंज के लिए अंतिम तिथि 08 फरवरी शाम 11 बजे तक है। जारी आंसर की देखने का तरीका एनटीए ने नहीं बताया। इसे लेकर छात्र भ्रमित हो गए। वे अपने सवालों के जवाब गलत मानने लगे। इसी बीच आंसर की वेसाइट से हटा दी गई,
एनटीए ने 291 शहरों (भारत से बाहर के 21 केंद्रों समेत) के 544 केंद्रों पर 24 जनवरी को बीआर्क व बी प्लानिंग (पेपर 2ए एंड पेपर 2बी) और 27, 29, 30, 31 जनवरी, 1 फरवरी को बीई बीटेक पेपर-1 का आयोजन किया था। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई थी।
एनटीए के अनुसार इस बार जेईई मेन के पेपर-1 ( बीटेक , बीई ) में 95.8 फीसदी उपस्थिति रही। वहीं पेपर-2 (बीआर्क व बी प्लानिंग) में 75 फीसदी अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया। जब से एनटीए ने जेईई मेन कराना शुरू किया है, इतनी अधिक संख्या में अटेंडेंस कभी नहीं रही। जेईई मेन सेशन-1 के लिए इस बार रिकॉर्ड 12,31,874 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जो 2019 के बाद सबसे अधिक था। जेईई में 2019 में 12 लाख 37 हजार 892 छात्रों ने पंजीयन कराया था।
वहीं, जेईई मेन सेशन-2 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेईई मेन सेशन-2 की परीक्षा 4 अप्रैल 2024 से 15 अप्रैल 2024 के बीच होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च है।
जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।