जेईई मेन में नहीं मिला पसंद का शहर, अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी 300 से 500 किलोमीटर दूर
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई मेन) के सेशन-1 की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र सिटी का आवंटन कर दिया है। झारखंड में छह शहरों रांची,
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई मेन) के सेशन-1 की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र सिटी का आवंटन कर दिया है। झारखंड में छह शहरों रांची, रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग, धनबाद और जमशेदपुर में केंद्र बनाए जाएंगे। हालांकि कई अभ्यर्थियों को च्वाइस शहर नहीं मिला है, इससे वे निराश हैं। छात्रों ने बताया कि एनटीए ने परीक्षा शहर का चयन करने को चार ऑप्शन दिये थे, लेकिन चार ऑप्शन भरने के बाद भी दूसरे शहर में सेंटर दिया गया।
रांची के एक अभ्यर्थी ने बताया कि रांची, बोकारो, जमशेदपुर व हजारीबाग केंद्र का चयन किया था, लेकिन रामगढ़ केंद्र अलॉट किया गया। इसी तरह कई अन्य अभ्यर्थियों के साथ ऐसा हुआ है।
दूसरे शहरों में कुछ अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर 300, 500 किलोमीटर से 1200 किलोमीटर दूर तक आवंटित किया गया है। ऐसे में उम्मीदवार एनटीए के साथ-साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री से हस्तक्षेत्र की मांग कर रहे हैं। केंद्र उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर में आवंटित परीक्षा केंद्र की जानकारी जेईई मेन एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी। एडमिट कार्ड शुक्रवार को जारी किया जा सकता है।
शेड्यूल में बदलाव अब एक तक परीक्षा
जेईई मेन की परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी तक होगी। पेपर 1 का आयोजन 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी और एक फरवरी को दो पालियों में होगा। वहीं, पेपर 2 के लिए 28 जनवरी (सिर्फ दूसरी शिफ्ट) निर्धारित है। दूसरी तरफ पहले जारी शेड्यूल में परीक्षा की तिथि 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी निर्धारित थी। नए शेड्यूल में से 27 जनवरी की दोनों पालियों और 28 की पहली पाली को हटा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।