Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main Admit Card 2024: Know the exam date and city name first exam from January 24

जेईई मेन 2024 Admit Card : पहले जानें परीक्षा तिथि और शहर का नाम, 24 जनवरी से एग्जाम

JEE Main 2024 : जेईई मेन परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी होने का लाखों अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि परीक्षा की गोपनीयता व सुरक्षा के चलते एडमिट कार्ड परीक्षा से एक-दो दिन पहले ही जारी किए

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, कानपुरSat, 20 Jan 2024 07:17 AM
share Share
Follow Us on

JEE Main Admit Card 2024 : जेईई मेन 2024 के प्रथम सत्र की शुरुआत 24 जनवरी से हो जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा का यह क्रम एक फरवरी तक जारी रहेगा। प्रवेश पत्र जारी करने से पहले सुरक्षा कारणों से छात्रों को परीक्षा की तिथि और नगर केंद्र की जानकारी पहले दे दी गई है। प्रवेश पत्र परीक्षा से दो दिन पहले ही जारी होंगे। जेईई मेन 2024 (प्रथम चरण) की शुरुआत पेपर 2ए (बीआर्क), पेपर 2बी (बी प्लानिंग) और पेपर 2ए (बीआर्क) और पेपर 2बी (बी प्लानिंग) (दोनों साथ) से हो रही है। 24 जनवरी को होने वाली यह परीक्षा दूसरी पाली में 03:00 से 06:30 बजे तक होगी। पेपर एक (बीई/बीटेक) में प्रवेश के लिए परीक्षाएं 27, 29, 30, 31 जनवरी और 01 फरवरी को दो शिफ्टों में कराई जाएंगी। ये परीक्षाएं पहली पाली में नौ बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में 03:00 से 06:00 बजे तक होंगी।

सिटी सेंटर की जानकारी दी गई
एनटीए की सीनियर डायरेक्टर (एग्जाम्स) डॉ. साधना परासर के अनुसार, छात्रों को परीक्षा तिथि और सिटी सेंटर की जानकारी दी गई है। सिटी सेंटर से आशय उस शहर का नाम है, जहां परीक्षा होनी है पर शहर में किस संस्था में सेंटर पड़ा है इसकी जानकारी प्रवेश पत्र में दी जाएगी।

ऐसे चेक करें अपना सिटी सेंटर, डेट
छात्रों को जेईई मेन के लिए अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के आधार पर जेईई मेन की नवीनतम वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का शहर जहां इसे देना है और परीक्षा की तिथि पता करनी होगी। इससे छात्रों को यह आसानी होगी कि यदि उन्हें किसी बाहर के शहर में जाकर परीक्षा देनी है तो तय तिथि से पहले वह वहां पहुंच सकेगा।

सुरक्षा कारणों से प्रवेश पत्र देर से
जेईई ने सुरक्षा कारणों से प्रवेश पत्र में देरी की है। बहुत पहले सटीक सेंटर की जानकारी से किसी भी खेल की संभावना को समाप्त करने का प्रयास किया गया है। परीक्षा से 48 से 72 घंटे पहले प्रवेश पत्र जारी होंगे, जिसमें पूरा विवरण होगा। इसमें शहर के अंदर के सेंटर के बारे में जानकारी मिलेगी।

यदि संकट तो यहां करें संपर्क
सीबीएसई के को-ऑर्डिनेटर सरदार बलविंदर सिंह के मुताबिक, जेईई मेन के स्तर से छात्रों को जानकारी दी जा चुकी है। यदि किसी छात्र को सिटी सेंटर और तिथि पत्र डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही हो तो वह 011-40759000 पर संपर्क या jeemain@nt.ac.in पर ई-मेल कर सकता है। छात्रों को चाहिए कि फोन व मेल करने से पहले एक बार जेईई मेन की अधिकृत वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in पर जानकारी ले लें।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें