Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main Admit Card 2024: before JEE Mains admit card jee exam city released exam dates reduced

JEE Main Admit Card : जेईई मेन एग्जाम सिटी जारी, परीक्षा तिथियों में दिन घटाए गए

JEE Main : 24 जनवरी को जेईई मेन बीआर्क के लिए परीक्षा होगी। इसके बाद बीई-बीटेक के लिए 27, 29, 30, 31 जनवरी एवं एक फरवरी को परीक्षाएं होंगी। 25, 26 एवं 28 जनवरी को जेईई मेन का आयोजन नहीं किया जाएगा।

वरीय संवाददाता पटनाSat, 13 Jan 2024 07:36 AM
share Share
Follow Us on

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन जनवरी सत्र परीक्षा के 12 दिन पहले नया सर्कुलर जारी कर दिया है। नए सर्कुलर में परीक्षा तिथि कम कर दिया है। अब पांच दिन में 10 शिफ्टों में बीई-बीटेक की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। जेईई मेन परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी के मध्य होनी थी, लेकिन नये सर्कुलर के अनुसार 24 जनवरी को बीआर्क के लिए परीक्षा होगी। इसके बाद बीई-बीटेक के लिए 27, 29, 30, 31 जनवरी एवं एक फरवरी को परीक्षाएं होंगी। 25, 26 एवं 28 जनवरी को जेईई मेन का आयोजन नहीं किया जाएगा। परीक्षा की तिथियों में दिन घटा दिया गया है।

अभी सिर्फ 24 जनवरी को होने वाली जेईई मेन परीक्षा शहर की डिटेल्स जारी 
अभी केवल बीआर्क एवं बी-प्लानिंग की परीक्षा जो कि 24 जनवरी को द्वितीय शिफ्ट में आयोजित होने जा रही है, केवल इसी परीक्षा के एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की गयी है। इसके बाद की तिथियों के परीक्षा शहरों की जानकारी तिथियों के अनुरूप जेईई मेन वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जारी की जाएगी, जिसका इंतजार लाखों विद्यार्थी कर रहे हैं। जेईई मेन के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। जेईई मेन सेशन 1 का रिजल्ट 12 फरवरी को आएगा। 

दूसरी तरफ एनटीए के अनुसार इस बार 12 लाख 30 हजार 347 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो 2019 के बाद सबसे अधिक है। जेईई में 2019 में 12 लाख 37 हजार 892 छात्रों ने पंजीयन कराया था, 
सेशन-2 की परीक्षा 1 अप्रैल 2024 और 15 अप्रैल 2024 को होगी

आपको बता दें कि जेईई मेन में दो पेपर होते हैं। पेपर-1 से बीई/बीटेक में दाखिला मिलता है। पेपर-1 एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफटीआई में और अन्य भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा फंडेड/ मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स (बीई/ बीटेक) में दाखिले के लिए आयोजित होता है। जेईई मेन की परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए एक प्रात्रता परीक्षा भी है जो आईआईटी में दाखिले के लिए होती है। पेपर-2 देश में बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होता है।

जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है।

2023 की तरह, जेईई मेन 2024 भी अंग्रेजी, हिंदी के अलावा 11 क्षेत्रीय भाषाओं में असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा। 

एग्जाम पैटर्न
जेईई मेन 2024 पिछले साल वाली मार्किंग स्कीम के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विषय - फिजिक्स, केमिस्ट व मैथ्स - दो सेक्शन में बंटा होगा। सेक्शन ए में 30 प्रश्न होंगे और सेक्शन बी में 10 प्रश्न। यानी पेपर में कुल प्रश्नों की संख्या 90 होगी। हालाँकि, एक उम्मीदवार को सेक्शन बी (कुल 15) से केवल पांच प्रश्न हल करने होंगे, जिसका अर्थ है कि 75 प्रश्न हल करने होंगे।

बीटेक-बीई पेपर की बात करें तो इसमें तीन विषय होंगे- मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री। सेक्शन ए में तीनों विषयों से 20-20-20 प्रश्न होंगे। सेक्शन बी में तीनों विषयों से 10-10-10 प्रश्न होंगे। यानी कुल 90 प्रश्न होंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें