Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main 2024 : NTA Jee mains Record breaking applications maximum students from this maharashtra

जेईई मेन 2024 में रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, पिछले साल से 3.7 लाख ज्यादा फॉर्म, इन 3 राज्यों से सर्वाधिक छात्र

जेईई मेन 2024 के जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 12.3 लाख आवेदन पत्र आए हैं। जेईई मेन 2023 जनवरी सत्र से 3.7 लाख ज्यादा फॉर्म जमा हुए हैं। सबसे ज्यादा फॉर्म 1.6 लाख महाराष्ट्र से जमा हुए हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 Dec 2023 11:16 AM
share Share

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 12.3 लाख आवेदन पत्र आए हैं। यह संख्या वर्ष जेईई मेन 2023 के यूनिक अभ्यर्थियों (जनवरी व अप्रैल सत्र कम्युलेटिव) की संख्या से करीब 68000 ज्यादा है। वहीं, जेईई मेन 2023 के पहले सत्र की तुलना में इस बार पहले सत्र में 3.7 लाख ज्यादा फॉर्म जमा हुए हैं। सबसे ज्यादा फॉर्म 1.6 लाख महाराष्ट्र से जमा हुए हैं। इसके बाद 1.3 लाख आंध्र प्रदेश के और 1.2 लाख तेलंगाना के अभ्यर्थी हैं। तीनों राज्यों से उम्मीदवारों की संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले काफी बढ़ी है। पिछले साल महाराष्ट्र से 1.3 लाख, आंध्र से 1 लाख और तेलंगाना से 95000 आवेदन आए थे। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक इस बार 33 फीसदी अभ्यर्थी लड़कियां हैं जबकि पिछले साल 30.8 फीसदी थीं। 19 अभ्यर्थी थर्ड जेंडर कैटेगरी के हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई-मेन के लिए 4 दिसंबर तक आवेदन लिए थे। आपको बता दें कि जेईई मेन में दो पेपर होते हैं। पेपर-1 से बीई/बीटेक में दाखिला मिलता है। पेपर-1 एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफटीआई में और अन्य भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा फंडेड/ मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स (बीई/ बीटेक) में दाखिले के लिए आयोजित होता है। जेईई मेन की परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए एक प्रात्रता परीक्षा भी है जो आईआईटी में दाखिले के लिए होती है। पेपर-2 देश में बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होता है।

जेईई मेन सेशन-1 की परीक्षा 24 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को होगी जबकि सेशन-2 की परीक्षा 1 अप्रैल 2024 और 15 अप्रैल 2024 को होगी। एग्जाम सिटी की सूचना जनवरी के दूसरे सप्ताह में दे दी जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन पहले जारी किए जाएंगे। जेईई मेन सेशन 1 का रिजल्ट 12 फरवरी को आएगा। 

जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें