Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE main 2024: Notification New board formed to conduct JEE Main formation of JEE Apex Board

JEE main 2024:जेईई मेन कराने को बना नया बोर्ड, जेईई एपेक्स बोर्ड का गठन

JEE main 2024: IITबॉम्बे, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईआईटी लखनऊ, आईआईटी मद्रास, एनआईटी राउरकेला, एनआईटी सुरतकल, आईआईआईटी हैदराबाद, आईआईटीएम ग्वालियर के निदेशक, मध्य प्रदेश, असम, मणिपुर, महाराष्ट्र, यूपी, पंज

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाFri, 20 Oct 2023 12:08 PM
share Share
Follow Us on

देश के आईआईटी और एनआईटी में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा कराने के लिए जेईई एपेक्स बोर्ड (जेएबी) का गठन किया गया है। इसी बोर्ड को जेईई मेन की परीक्षा कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। अध्यक्ष बीएचयू के कुलपति प्रो. एसके जैन को बनाया गया है।

इसके अलावा आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईआईटी लखनऊ, आईआईटी मद्रास, एनआईटी राउरकेला, एनआईटी सुरतकल, आईआईआईटी हैदराबाद, आईआईटीएम ग्वालियर के निदेशक, मध्य प्रदेश, असम, मणिपुर, महाराष्ट्र, यूपी, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, सीबीएसई के अध्यक्ष, एनआईसी, एनटीए और सी-डैक के महानिदेशक व एमओई के अतिरिक्त सचिव, संयुक्त सचिव को सदस्य बनाया गया है। अधिसूचना के अनुसार जेएबी के पास एक स्थायी सचिवालय होगा, जो एनटीए द्वारा दिया जाएगा। जेएबी को जेईई इंटरफेस ग्रुप सहायता देगा। जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार एनटीए जेईई प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रशासनिक और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करेगा और जेएबी के पास प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए नीतियां, नियम और विनियम स्थापित करने का अंतिम अधिकार होगा। जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन बोर्ड द्वारा संचालन संस्थान के साथ भी किया जाएगा।

पहले चरण की परीक्षा 24 जनवरी से
पहले चरण की परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी तक होगी। रिजल्ट 22 से 24 फरवरी तक जारी होगा। पहले सत्र को आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। दूसरे चरण जेईई मेन अप्रैल की परीक्षा एक से 15 अप्रैल के बीच होगी। रिजल्ट आठ से 11 मई तक जारी होगा। परीक्षा ऑनलाइन होगी। जेईई मेन के स्कोर पर 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी आदि में नामांकन होगा। उल्लेखनीय है कि जेईई मेन में करीब 12 लाख छात्र भाग लेते हैं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें