Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main 2024: Exam city slip of engineering entrance exam JEE Main session-1 soon

JEE Main 2024 : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन सेशन-1 के एग्जाम सिटी स्लिप जल्द

जेईई मेन 2024 की सेशन-1 की परीक्षा 10-12 दिन बाद शुरू हो जाएगी। ऐसे में इस इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम सिटी स्लिप व एडमिट कार्ड को लेकर बेसब्री से इं

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 Jan 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on

JEE Main 2024 Exam City Slip : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन परीक्षा सत्र-1 की एग्जाम सिटी स्लिप जल्द ही जारी की जा सकती हैं।  जेईई मेन के परीक्षा नोटिस में कहा गया है कि सेशन-1 परीक्षा की सिटी स्लिप जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी की जाएंगी। वहीं परीक्षा की तिथि से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। जेईई मेन के एडमिट कार्ड जारी किए जाने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए डाउनलोड किए जा सकते हैं।

जेईई मेन 2024 सेशन-1 के एग्जाम सिटी स्लिप में अभ्यर्थी अपने शहर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। वहीं जेईई मेन एडमिट कार्ड में परीक्षा की तिथि, शिफ्ट और समय दिया गया होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करने का टाइम और परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन्स दी गई होंगी।


JEE Main 2024: के लिए कोई आयु सीमा नहीं
जेईई मेन 2024 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बता दें कि इस बार परीक्षा में भाग लेने के लिए कोई एज लिमिट नहीं है।

इन वेबसाइटों पर जारी होंगे जेईई मेन के एडमिट कार्ड:

- jeemain.nta.ac.in.
- nta.ac.in


जेईई मेन 2024 की प्रमुख तिथिया:
जेईई मेन सेशन-1 की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक होगी।
इस परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी की जाएगी।
वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा की डेट से 3 दिन पहले जारी किए जाएंगे।

जेईई मेन 2024 की मार्किंग स्कीम-
सही उत्तर या मोस्ट एप्रोप्रिएट आंसर के लिए (+4) अंक।
गलत उत्तर के लिए (-1) अंक दिया जाएगा।
जिस प्रश्न का जवाब न दिया गया हो उसके लिए 0 अंक दिया जाएगा।
यदि किसी प्रश्न में एक से अधिक ऑप्शन सही पाया जाता है तो (+4) अंक उन अभ्यर्थियों को दिया जाएगा जो किसी सही उत्तर को चुनते हैं।
इसके साथ ही यदि प्रश्न के सभी विकल्पों चारों के उत्तर सही हैं तो प्रश्न का उत्तर देने वाले सभी अभ्यर्थियों को (+4) अंक दिए जाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें