JEE Main 2023 Toppers List : जेईई मेन में 20 छात्रों ने हासिल किए 100 परसेंटाइल, पांच प्रश्न किए गए ड्रॉप
JEE Main 2023 Toppers List : जेईई मेन सेशन-1 में 20 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। जेईई मेन 2023 के पहले चरण की परीक्षा में अभी की सर्वाधिक 95.79 फीसदी अटेंडेंस दर्ज की गई।
JEE Main 2023 Toppers List : जेईई मेन 2023 के सेशन-1 का रिजल्ट jeemain.nta.nic.in व ntaresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है। 20 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल कर परीक्षा में टॉप किया है। इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं। किसी भी लड़की को 100 परसेंटाइल अंक हासिल नहीं हुए हैं। लड़कियों में 99.997259 परसेंटाइल एनटीए स्कोर के साथ मीसाला प्रणाथी श्रीजा ने टॉप किया है। 20 टॉपरों में से 14 जनरल कैटेगरी के, चार ओबीसी और एक-एक जनरल ईडब्ल्यूएस व एससी कैटेगरी से हैं। एनटीए ने कहा है कि मेरिट लिस्ट जेईई मेन के दोनों सेशन के बेस्ट एनटीए स्कोर को देखकर जारी की जाएगी। जेईई मेन सेशन-1 में पांच प्रश्न ड्रॉप किए गए गए हैं।
ये हैं जेईई मेन टॉपर जिन्होंने हासिल किए 100 परसेंटाइल
कौशल विजयवर्गीय
कृष गुप्ता
मयंक सन
एन.के. विश्वजीत
निपुन गोयल
ऋषि कालरा
सोहम दास
सुथार हर्षुल संजयभाई
वविलाला चिड़विलास रेड्डी
अभिनीत मैजेटी
अमोघ जालान
अपूर्वा समोता
अशिक स्टेनी
बिकिना अभिनव चौधरी
देशांक प्रताप सिंह
ध्रुव संजय जैन
ज्ञानेश हेमेंद्र शिंदे
दुग्गीनेनी वेंकट युगेश
गुलशन कुमार
गुथिकोंडा अभिराम
कैटेगरी वाइज टॉपर
- लड़कियों में 99.997259 परसेंटाइल एनटीए स्कोर के साथ मीसाला प्रणाथी श्रीजा ने टॉप किया है।
- जनरल कैटेगरी में बिकिना अभिनव चौधरी ने 100 परसेंटाइल स्कोर के साथ टॉप किया है।
- दिव्यांग कैटेगरी में मोहम्मद साहिल अख्तर ने 99.9848042 स्कोर के साथ टॉप किया है।
- एससी कैटेगरी में देशांक प्रताप सिंह ने 100 एनटीए स्कोर के साथ टॉप किया है।
- एसटी कैटेगरी में धीरावत तनुज ने 99.99041 परसेंटाइल के साथ टॉप किया है।
- जनरल ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में कृष गुप्ता ने 100 परसेंटाइल स्कोर के साथ टॉप किया है।
जेईई मेन लड़कों में टॉपरों की लिस्ट
50 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोका गया
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “50 प्रतिभागियों के एनटीए स्कोर को रोक दिया गया है, क्योंकि वे जांच के दायरे में हैं। इन उम्मीदवारों के मामलों को अलग से एक समिति के समक्ष रखा जा रहा है। समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के बाद उनके एनटीए स्कोर घोषित किए जाएंगे।”
रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन से
एनटीए स्कोर प्राप्त अंकों के प्रतिशत के समान नहीं है, बल्कि सामान्यीकृत अंक है। अधिकारी ने बताया, “एनटीए स्कोर बहु-सत्रीय प्रश्नपत्रों में सामान्यीकृत स्कोर हैं और उन सभी के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित हैं, जो एक सत्र में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। प्राप्त अंकों को परीक्षार्थियों के प्रत्येक सत्र के लिए 100 से 0 तक के पैमाने में परिवर्तित किया जाता है।”
परीक्षा का दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित होगा। जेईई (मेन) - 2023 परीक्षा के दोनों सत्रों के बाद, उम्मीदवारों की रैंक पहले से बनी नीति के अनुसार दो एनटीए स्कोर में से सर्वश्रेष्ठ को ध्यान में रखते हुए जारी की जाएगी।
बिहार के टॉपर गुलशन कुमार
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के जनवरी संस्करण के नतीजों में 20 प्रतिभागियों ने परफेक्ट 100 हासिल किए हैं। इनमें बिहार के गया के मानपुर निवासी गुलशन कुमार भी शामिल है। गुलशन 100 पर्सेंटाइल प्राप्त कर बिहार टॉपर भी बने हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को नतीजे घोषित करते हुए कहा कि 100 एनटीए अंक हासिल करने वाले सभी प्रतिभागी पुरुष हैं। लड़कियों में 99.997259 पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर के साथ मीसाला प्रणाथी श्रीजा ने टॉप किया है। पटना के कंकडबाग के यशस्वी राज 99.98 पर्सेंटाइल लाकर बिहार में दूसरे स्थान पर रहे। पटना के ही उत्कर्ष आनंद 99.97 पर्सेंटाइल लाकर तीसरे स्थान पर हैं।
यूपी से तीन टॉपर
जेईई मेन में यूपी के तीन होनहार छात्र पूरे 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले 20 टॉपरों की लिस्ट में शामिल हैं। हापुड़ के निपुन गोयल, गाजियाबाद के ऋषि कालरा और मुरादाबाद के देशांक पाठक ने यह कारनामा किया है।
डीएमए के छात्र देशांक ने हासिल किया 100 परसेंटाइल
जेईई मेंस में 100 परसेंटाइल हासिल करके डीएमए के 12वीं के छात्र देशांक प्रताप सिंह ने देश में सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल की। उन्होंने यह सफलता पाकर न सिर्फ रामपुर बल्कि मुरादाबाद का भी नाम रोशन किया है। रामपुर के कृष्णा विहार निवासी देशांक प्रताप सिंह डीएमए में 12वीं के छात्र हैं। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के साथ ही उन्होंने रामपुर में ही रहकर जेईई मेंस की तैयारी और एससी कोटे सर्वाधिक 100 परसेंट अंक लाकर नाम रौशन किया है। उनके पिता ऊदल सिंह ने बताया कि वह हिन्दू कालेज मुरादाबाद में प्रवक्ता हैं, जबकि देशांक की मां शशि प्रभा बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका हैं।
राजस्थान के हैं कृष गुप्ता
राजस्थान के सीकर के रहने वाले कृष गुप्ता ने कहा कि ओलंपियाड व एनटीएसई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने से जेईई मेन परीक्षा को क्रैक करने में मदद मिली। टाइम्स नाऊ से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें एग्जाम में केमिस्ट्री सेक्शन के थोड़ी दिक्कत हुई थी। उन्हें पेपर उम्मीद से ज्यादा मुश्किल लगा था। उन्होंने बताया कि फिलहाल उनका पूरा फोकस 15 फरवरी से शुरू होने वाली सीबीएसई 12वीं परीक्षा पर है, जेईई मेन सेशन टू में हिस्सा लेने के बारे में नहीं सोचा है। सीबीएसई 10वीं बोर्ड में उन्होंने कुल 93 फीसदी अंक हासिल किए थे। उन्होंने आगे बताया कि कोचिंग कक्षाओं के अलावा उनकी मेन स्ट्रेटजी एनसीईआरटी की सभी पुस्तकों और जेईई मेन्स के सिलेबस को अच्छे से पढ़ना था। कृष ने कहा, "सभी एनसीईआरटी को पढ़ना हमेशा बेहतर होता है, वे कहीं से भी कुछ भी पूछ सकते हैं, इसलिए तैयार रहना बेहतर है।" कृष का टारगेट आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस कोर्स में दाखिला लेना है। उन्होंने कहा कि उनके पेरेंट्स ने परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए उन पर कभी दवाब नहीं बनाया।
यहां देखें जेईई मेन लड़कियों में टॉपरों की लिस्ट
जेईई मेन पेपर-1 के रिजल्ट से पहले एनटीए ने इसकी फाइनल आंसर-की जारी की थी। ध्यान रहे कि अभी एनटीए ने जेईई मेन पेपर-2 (बीआर्क , बी प्लान) का रिजल्ट जारी नहीं किया है।
ये पांच प्रश्न किए गए ड्रॉप
परीक्षा का दिन शिफ्ट विषय प्रश्न आईडी
25 जनवरी सेकेंड गणित 7155051689
29 जनवरी फर्स्ट गणित 3666942082
1 फरवरी फर्स्ट केमिस्ट्री 3666942528
1 फरवरी सेकेंड गणित 7155051232
1 फरवरी सेकेंड गणित 7155051248
इस बार कुल 8.6 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 1 और 0.46 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 2 की परीक्षा दी थी. इंजीनियरिंग पेपर के लिए कुल उपस्थिति 95.79 प्रतिशत है, जो एनटीए द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के बाद से सबसे ज्यादा है। जेईई मेन पेपर 1 बीई/बीटेक की पहली और दूसरी पाली की परीक्षा 24 जनवरी, 25, 29, 30 और 1 फरवरी, 2023 को आयोजित की गई थी। पेपर-2 28 जनवरी को हुआ था। जेईई मेन 2023 सत्र 1 आयोजित किया गया था।
आज 7 फरवरी से शुरू जेईई दूसरे चरण के लिए आवेदन
जेईई मेन जनवरी सत्र का रिजल्ट जारी होने के बाद दूसरे सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू होनी है। जेईई मेन का दूसरा सत्र अप्रैल में छह, आठ, 10, 11 और 12 तिथि को आयोजित किया जाना है।
जेईई मेन मार्क्स वर्सेज रैंक
300 में से स्कोर रैंक
286- 292 19-12
280-284 42-23
268- 279 106-64
250- 267 524-108
231-249 1385-546
215-230 2798-1421
200-214 4667-2863
189-199 6664- 4830
175-188 10746-7152
160-174 16163-11018
149-159 21145-16495
132-148 32826-22238
120-131 43174-33636
110-119 54293-44115
102-109 65758-55269
95-101 76260-66999
89-94 87219-78111
79-88 109329-90144
62-87 169542-92303
41-61 326517-173239
1-40 1025009-334080
आईआईटी में एंट्री ऐसे मिलेगी
जेईई मेन पेपर-1 अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जबकि जेईई मेन का पेपर दो देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जेईई मेन 2023 के लिए पास होने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2023 में शामिल हो सकेंगे, जो देश के आईआईटी और अन्य प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाएगा। जेईई एडवांस्ड 2023 का आयोजन 4 जून को किया जाएगा और आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।