JEE Main 2023: स्टूडेंट्स ने की शिकायत 31 जनवरी के एग्जाम के एडमिट कार्ड नहीं आए, एनटीए ने ऐसे किया रिस्पॉन्ड
JEE Main 2023 Session 1:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन परीक्षा के अभ्यार्थी के सवाल पर रिस्पॉन्ड किया है। अभ्यर्थी ने ट्विटर पर पूछा था कि 31 जनवरी की परीक्षा के एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएं
JEE Main 2023 Session 1:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन परीक्षा के अभ्यार्थी के सवाल पर रिस्पॉन्ड किया है। अभ्यर्थी ने ट्विटर पर पूछा था कि 31 जनवरी की परीक्षा के एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे। परीक्षा के एडमिट कार्ड अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। इस ट्वीट पर एनटीए ने रिस्पॉन्ड किया है। दरअसल ट्विटर पर एक अभ्यर्थी अर्पित मिश्रा ने पूछा कि 31 जनवरी परीक्षा के लिए सिर्फ एक दिन बचा है, लेकिन अभी तक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं। इस ट्वीट के जवाब में एनटी ने लिखा है कि इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। अभ्यार्थी ने यह भी कहा है कि यह उसका जेईई मेन परीक्षा देने का आखिरी मौका है।
|इसके अलावा एक और यूजर थॉमस ने लिखा है कि उसका एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है, इसके बाद उसने यह भी लिखा है कि उसका परीक्षा केंद्र 500 किलोमीटर दूर है, उसे 15 घंटे की यात्रा करनी पड़ेगी। इस पर एनटीए ने उसका एप्लीकेशन नंबर मांगा। इस वर्ष जेईई मेन के पहले सत्र की परीक्षा के लिए 8 लाख 66 हजार 411 आवेदन आए हैं। वर्ष 2022 के पहले सत्र में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 8 लाख 72970 थी। यानी पिछले की तुलना में साढ़े सात हजार कम छात्रों ने इस बार आवेदन किया है। करीब एक लाख तीन हजार छात्रों ने पहले चरण की परीक्षा नहीं दी थी। वर्ष 2022 में जेईई मेन के दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए 6 लाख 22 हजार 34 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 4 लाख 52 हजार लड़के, एक लाख 70 हजार लड़कियां थीं। हालांकि परीक्षा में 5 लाख 40 242 विद्यार्थी ही शामिल हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।