JEE Main 2023 session 1: असम और बिहार बोर्ड के एग्जाम से टकराई जेईई मेन की तारीख
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन 2023 के पहले सेशन को लेकर असम और बिहार को स्टूडेंट्स परेशान हैं। बिहार बोर्ड और असम बोर्ड की डेटशीट जार कर दी गई हैं, वहीं ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम को लेकर भी नेशनल टेस
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन 2023 के पहले सेशन को लेकर असम और बिहार को स्टूडेंट्स परेशान हैं। बिहार बोर्ड और असम बोर्ड की डेटशीट जार कर दी गई हैं, वहीं ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम को लेकर भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दी है। अब दोनों की तारीखें आपस में क्लैश कर रही हैं। असम में हायर सकेंडरी एजुकेशन काउंसिल काउंसिल के हायर सेकेंडरी के प्रैक्टिकल एग्जाम 25 जनवरी से 15 फरवरी तक होंगे। अगर इसी शेड्यूल को फॉलो किया जाए तो साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को जेईई मेन 2023 एग्जाम के दौरान प्रैक्टिकल देने होंगे।
बिहार बोर्ड की बात करें तो बिहार इंटर के एग्जाम 1 फरवरी से शुरू हो रहे हैं, मैथ्स परीक्षा जेईई मेन परीक्षाओं के अगले दिन से शुरू हो रही है। एनटीए के जईई मेंस एग्जाम के शेड्यूल के बारे में बात करें तो यह 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 और फरवरी के 1, 2 and 3 तारीख को हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स के लिए चिंता एक विषय यह भी है कि इन परीक्षाओं में स्टूडेंट्स के लिए कोई गेप नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।