JEE main 2023: जेईई मेन कल से, बिहार से 60 हजार छात्र होंगे शामिल, मोटे सोल वाले जूते पहनने पर रोक
जेईई मेन की परीक्षा छह अप्रैल यानि गुरुवार से शुरू होगी। परीक्षा 15 अप्रैल तक अलग-अलग पालियों में होगी। परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे और दोपहर तीन से छह बजे तक होगी। राज्यभर से लगभग 60 परीक्षार्थी जेईई मे
जेईई मेन की परीक्षा छह अप्रैल यानि गुरुवार से शुरू होगी। परीक्षा 15 अप्रैल तक अलग-अलग पालियों में होगी। परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे और दोपहर तीन से छह बजे तक होगी। राज्यभर से लगभग 60 परीक्षार्थी जेईई मेन परीक्षा में शामिल होंगे। अप्रैल सत्र की परीक्षा का एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया गया है।
एनटीए की ओर जारी गाइडलाइन के अनुसार, परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्रों में आधा घंटे पहले ही प्रवेश बंद कर दिया जायेगी। पहली बार एडमिट कार्ड में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से सीट और लैब आवंटित की जाएगी। छात्रों को परीक्षा के समय अपना पासपोर्ट साइज का फोटो भी ले जाना होगा। एडमिट कार्ड पर दिया गया फोटो ही छात्रों को ले जाना होगा। इसके साथ ही एक फोटोयुक्त पहचान पत्र भी रखना होगा। परीक्षा के लिए अलग-अलग टाइम स्लॉट में केंद्रों पर बुलाया जाएगा। इसका भी जिक्र एडमिड कार्ड में किया गया है। परीक्षा केंद्रो पर सोशल डिस्टेंसिंग का नियम पालन किया जाएगा। छात्रों को थ्री-लेयर मास्क भी दिया जायेगा, जिसे छात्रों को परीक्षा देते समय उपयोग करना अनिवार्य होगा। बाहर के मास्क को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
मोटे सोल वाले जूते पहनने पर रोक
परीक्षार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मोटे सोल के जूते और बड़े बटन वाले वस्त्रत्तें में आने की भी इजाजत नहीं होगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर रफ कार्य के लिए छह शीट उपलब्ध कराया जाएगा, जो नाम और रोल नंबर लिखकर परीक्षा समाप्त होने के बाद लौटाना होगा। परीक्षा समाप्त होने पर एडमिट कार्ड और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म को भी दिये गये स्थान पर छोड़ना होगा। दिव्यांग छात्रों को परीक्षा के लिए एक घंटा अतिरिक्त दिया जायेगा। साथ ही इन्हें स्क्राइब भी एनटीए की ओर से दिया जायेगा।
बिहार के 30 शहरों में होगी परीक्षा जेईई मेन परीक्षा राज्य के 30 शहरों में आयोजित किया जायेगा। इसमें पटना, अररिया, भोजपुर, अरवल, बांका, औरंगाबाद, कैमूर(भभूआ),बेगूसराय प. चंपारण (बेतिया), भागलपुर, गया दरभंगा,गोपालगंज, जमुई, कटिहार, खगड़िया, वैशाली (हाजीपुर) मधेपुरा मधुबनी, पूर्वी चंपारण (मोहितारी), मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास, सीतामढ़ी, सीवान और सुपौल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।