Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main 2022 session 2 exam date 25 july 62 lakh candidates 500 cities exam no city information this time in jee main latest news in hindi

JEE Main 2022 session 2: दूसरे चरण की परीक्षा 25 से, 62 लाख उम्मीदवार 500 शहरों में देंगे परीक्षा, एडमिट कार्ड आज

इंजीनियरिंग कोर्सेजमें एडमिशन के लिए लिए जाने वाली जेईई मेन के दूसरे चरण की परीक्षा अब 25 जुलाई से शुरू होगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड कल 21 जुलाई को जारी किए जाएंगे। इस बार एनटीए ने परीक्षा केंद्रों के

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 21 July 2022 08:40 AM
share Share
Follow Us on

इंजीनियरिंग कोर्सेजमें एडमिशन के लिए लिए जाने वाली जेईई मेन के दूसरे चरण की परीक्षा अब 25 जुलाई से शुरू होगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड आज 21 जुलाई को जारी किए जाएंगे। इस बार एनटीए ने परीक्षा केंद्रों के लिए एग्जाम सिटी इंफोर्मेंशन जारी नहीं की है। सीधे ही एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं। इससे पहले परीक्षा के कुछ दिन पहले एग्जाम सिटी इंफोर्मेशन जारी कर दी गई थी, लेकिन इस बार परीक्षा तिथि बदलने के साथ कल एडमिट कार्ड जारी किए जाने का नोटिस एनटीए ने निकाला है।

आपको बता दें कि इस साल करीब 62 लाख उम्मीदवार एनटीए जेईई मेन की परीक्षा में शामिल होंगे।  500 शहरों में परीक्षा होगी, वहीं विदेश के 20 शहरों में भी इसके लिए केंद्र बनाए गए हैं। आपको बता दें कि जेईई मेन के स्कोर पर देश के 30 एनआईटी, ट्रिपल आईटी और सरकारी इंजीनियरिंग सहित प्राइवेट कॉलेजों में नामांकन होता है।

जेईई मेन सेशन दो के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले उसमें अपना नाम और पता देखना होगा। चेक करना होगा कि जो आपने आवेदन फॉर्म में भरा था वहीं एडमिट कार्ड में भी है। इसके अलावा फोटोग्राफ औप व्यक्ति ब्यौरा भी सही से चेक करना होगा। अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी लगती है तो एनटीए से संपर्क करके उसे परीक्षा से पहले सही कराना होगा। किसी भी प्रकार की समस्या में एनटीए के इस नंबर और मेल आई डी 011-40759000 or e-mail at jeemain@nta.nic.in पर संपर्क कर सकते  हैं।

जेईई मेन के दोनों चरणों की परीक्षाओं के रिजल्ट के आधार पर ही जेईई एडवांस के लिए छात्रों का चयन होगा। जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई करने वाले छात्रों का रजिस्ट्रेशन सात अगस्त से शुरू होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त तक है। वहीं, फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त तक है। जेईई एडवांस की परीक्षा 28 अगस्त से होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें