JEE Main Result 2022: रिजल्ट जारी, जानें मार्किंग स्कीम
JEE Main Result 2022: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN) परिणाम 2022 सत्र 2 आज, 8 अगस्त को जारी हो गया है। बता दें, परिणाम से पहले प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आधिक
JEE Main Result 2022: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN) परिणाम 2022 सत्र 2 आज जारी हो गया है। बता दें, परिणाम से पहले प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in पर प्रोविजनल आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन 2022 स्कोरकार्ड जेईई मेन परिणाम 2022- jeemain.nta.nic.in के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। उम्मीदवार आवेदन संख्या, जन्म तिथि का उपयोग करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई मेन 2022 जुलाई सत्र 25 जुलाई से 30 जुलाई के बीच दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था। जेईई मेन परिणाम 2022 जुलाई सत्र के साथ, मेरिट लिस्ट और प्रोविजनल आंसर की भी जारी की जाएगी। जेईई मेन 2022 को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवार आईआईटी जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी।
जानें- मार्किंग स्कीम
NTA मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक (+4) दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक (-1) काटा जाएगा। संख्यात्मक मान ( numerical value) वाले प्रश्नों के लिए अंकों की कोई कटौती नहीं की जाती है और यदि प्रश्न को बिना प्रयास के छोड़ दिया हो।
इस साल परीक्षा में शमिल हुए उम्मीदवारों की संख्या
जेईई मेन 2022 सत्र दो परीक्षा 30 जुलाई, 2022 को संपन्न हुई थी। इस वर्ष सत्र 2 परीक्षा के लिए 6.29 लाख (6,29,778) उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
इन 3 वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट
- jeemain.nta.nic.in
- ntaresults.nic.in
- nta.ac.in
ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
जेईई मेन 2022 सत्र 2 का परिणाम जल्द ही वेबसाइटों- jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in पर घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन संख्या, जन्म तिथि का उपयोग करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।