JEE main 2022: जेईई मेन सेशन दो परीक्षा स्लॉट की जानकारी नहीं, आज एडमिट कार्ड से स्थिति होगी साफ
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन सेशन-2 के लिए गुरुवार को एक नया नोटिस जारी किया गया। इस नोटिस में परीक्षा की तारीख जो पहले 21 जुलाई थी उसे खिसकाकर 25 जुलाई किया गया है। अब जेईई मेन सेशन दो की
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन सेशन-2 के लिए गुरुवार को एक नया नोटिस जारी किया गया। इस नोटिस में परीक्षा की तारीख जो पहले 21 जुलाई थी उसे खिसकाकर 25 जुलाई किया गया है। अब जेईई मेन सेशन दो की परीक्षाएं 25 जुलाई से होंगी। परीक्षाएं कब खत्म होंगी, किस दिन क्या परीक्षा को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। आज जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने हैं। एडमिट कार्ड से परीक्षा की तारीख और सेंटर को लेकर स्थिति साफ होगी। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र और परीक्षा का दिन और समय दिया गया होगा।
दरअसल इससे पहले सेशन वन में एनटीए ने एग्जाम स्लिप भी जारी की थी, लेकिन इस बार सिर्फ एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं। छात्र एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश एडमिट कार्ड पर ही मिलेंगे। दरअसल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी और जेईई मेन की तारीखें एक के बाद अगले दिन होने के कारण भी शेड्यूल में बदलाव किया गया हो। दरअसल सीयूईटी की परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित की गई थी।
आपको बता दें कि इस साल करीब 62 लाख उम्मीदवार एनटीए जेईई मेन की परीक्षा में शामिल होंगे। 500 शहरों में परीक्षा होगी, वहीं विदेश के 20 शहरों में भी इसके लिए केंद्र बनाए गए हैं। आपको बता दें कि जेईई मेन के स्कोर पर देश के 30 एनआईटी, ट्रिपल आईटी और सरकारी इंजीनियरिंग सहित प्राइवेट कॉलेजों में नामांकन होता है।
जेईई मेन सेशन दो के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले उसमें अपना नाम और पता देखना होगा। चेक करना होगा कि जो आपने आवेदन फॉर्म में भरा था वहीं एडमिट कार्ड में भी है। इसके अलावा फोटोग्राफ औप व्यक्ति ब्यौरा भी सही से चेक करना होगा। अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी लगती है तो एनटीए से संपर्क करके उसे परीक्षा से पहले सही कराना होगा। किसी भी प्रकार की समस्या में एनटीए के इस नंबर और मेल आई डी 011-40759000 or e-mail at jeemain@nta.nic.in पर संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।