Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main 2021 Toppers : nta jee mains state wise topper list up bihar rajasthan delhi mp topper

JEE Main 2021 Toppers : जानें किस यूपी, बिहार, राजस्थान, एमपी समेत तमाम राज्यों में किसने किया टॉप, देखें पूरी लिस्ट

JEE Main 2021 Toppers : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का परिणाम jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है। इसमें कुल 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये हैं। वहीं 18 उम्मीदवारों फर्स्ट...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 15 Sep 2021 04:48 PM
share Share
Follow Us on

JEE Main 2021 Toppers : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का परिणाम jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है। इसमें कुल 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये हैं। वहीं 18 उम्मीदवारों फर्स्ट रैंक हासिल की है। इस साल से संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन साल में चार बार आयोजित की गई ताकि छात्रों को अपने स्कोर में सुधार का मौका मिल सके। पहला चरण फरवरी में और दूसरा मार्च में आयोजित किया गया था। अगले चरण की परीक्षायें अप्रैल और मई में होनी थी, लेकिन देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए उन्हें स्थगित कर दिया गया था। तीसरा चरण 20-25 जुलाई तक आयोजित किया गया था जबकि चौथा चरण 26 अगस्त से दो सितंबर तक आयोजित किया गया था।

यहां जानें जेईई मेन में किस राज्य में किसने किया टॉप 

 

 

 

 

 

जेईई एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन लिए जेईई मेन की कटऑफ 87.8992241 रही है जो कि पिछले साल से कम है। पिछले साल जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ 90.3765335 रही थी। 

बिहार के तीन टॉपर
बिहार के तीन टॉपर सामने आए हैं। इसमें वैभव विशाल, सत्यदर्शी और ऋचा टॉपर स्थान प्राप्त करने वाली सूची में शामिल है। वैभव दो बार 100 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले छात्र बने हैं। इसी तरह सत्यदर्शी ने एक बार 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है। वहीं लड़कियों में ऋचा 99.88 पर्सेंटाइल प्राप्त कर टॉपर बनी है। इसबार जेईई मेन की परीक्षा चार बार आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर से परीक्षा में 9 लाख 39 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।

पेपर- 2ए (बीआर्क) और पेपर-2बी (बी प्लानिंग) के एनटीए स्कोर की घोषणा बाद में की जाएगी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें