JEE Advanced results 2023: वी सी रेड्डी सहित 10 में से 6 टॉपर हैदराबाद जोन से, बाकी 4 दिल्ली और रुड़की से
हैदराबाद जोन के वविला चिदविलास रेड्डी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE)-एडवांस्ड में कुल 360 में से 341 अंक हासिल कर टॉप किया है। बता दें कि कुल 10 में से 6 टॉपर IIT-हैदराबाद जोन से हैं।
JEE Advanced results 2023: हैदराबाद जोन के वविला चिदविलास रेड्डी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE)-एडवांस्ड में कुल 360 में से 341 अंक हासिल कर टॉप किया है। बता दें कि कुल 10 में से 6 टॉपर IIT-हैदराबाद जोन से हैं। जबकि 2 दिल्ली और 2 रुड़की से हैं। परीक्षा के नतीजे रविवार को घोषित किए गए हैं। बता दें कि जेईई-एडवांस की परीक्षा प्रतिष्ठित 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस साल आईआईटी-गुवाहाटी ने परीक्षा आयोजित की थी।
महिलाओं में नागा भाव्या श्री ने किया टॉप
इस साल जेईई-एडवांस्ड के पेपर 1 और 2 दोनों के लिए 1,80,372 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। उनमें से 43,773 छात्रों ने क्वालीफाई किया है। जिनमें से कुल 36264 पुरुष और 7509 महिलाएं शामिल हैं। दूसरी ओर कुल 360 में से 298 अंक लाकर महिला उम्मीदवारों में हैदराबाद जोन की नयकांती नागा भाव्या श्री ने टॉप किया। नागा भाव्या श्री का ऑल इंडिया रैंक 56वां है।
हैदराबाद जोन ने मारी बाजी
नतीजे में हैदराबाद जोन से अधिकतम 10,432 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। इसके बाद IIT-दिल्ली जोन 9,290, IIT-बॉम्बे 7,957, IIT-खड़गपुर 4,618, IIT-कानपुर 4,582 और IIT- गुवाहाटी 4,499 का स्थान आता है। बता दें कि जेईई-मेन्स क्लियर करने वाले और कट-ऑफ को पूरा करने वाले छात्र जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होते हैं।
ऐसे चेक कर सकेंगे फाइनल आंसर की और रिजल्ट
1.सबसे पहले JEE Advanced की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें।
2. यहां होम पेज पर JEE Advanced 2023 Result link पर क्लिक करें।
3. अब लॉग इन डिटेल्स डालें और सब्मिट करें।
4. सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
5. आज इसे डाउनलोड करने के साथ ही इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।