JEE advanced result toppers: चाहे खेलो, चाहे पढ़ो, मन से करो AIR-4 Ranker राघव का सिंपल फंडा, अब क्या है उनका अगला प्लान
जेईई एडवांस्ड के नतीजे आज आईआईटी गुवाहाटी ने जारी कर दिए हैं। इसमें हैदराबाद जोन के वी सी रेड्डी को पहली रैंक मिली है। ऑल इंडिया में चौथी रैंक आई है राघव गोयल की है। राघव का सिंपल सा फंडा है, जो कुछ
जेईई एडवांस्ड के नतीजे आज आईआईटी गुवाहाटी ने जारी कर दिए हैं। इसमें हैदराबाद जोन के वी सी रेड्डी को पहली रैंक मिली है। ऑल इंडिया में चौथी रैंक आई है राघव गोयल की है। राघव का सिंपल सा फंडा है, जो कुछ भी करो मन से करो। फिर चाहे वह खेल हो या फिर पढ़ाई। राघव गोयल अब आगे आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस करना चाहते हैं। यही नहीं इसके बाद वो अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते है या मैथ्य में एक्सप्लोर करना चाहते हैं। राघव ने अपने भाई से प्रेरणा ली है, वे 2018 में ऑल इंडिया टॉपर बने थे। राघव बताते हैं कि शुरू से ही घर पर पढ़ाई का माहौल था। उनके भाई अपने अनुभव उनसे शेयर करते थे और पढ़ाई में उनकी बहुत मदद करते थे।जब भी पढ़ाई से ब्रैक लेते थे, तो इंस्टाग्राम में 15-20 मिनट बिताते थे। वे कहते हैं, अच्छे से पढ़ाई के लिए सेल्फ कंट्रोल बहुत जरूरी है। राघव एनटीएसई स्कॉलर भी हैं और 10वीं में उनके 99.4 फीसदी अंक आए थे, वहीम 12वीं में 97.4 फीसदी अंक आए थे। राघव को म्यूजिक में भी रुचि है और चैस खेलना भी उन्हें पसंद है।
जेईई एडवांस्ड में वीसी रेड्डी ने टॉप किया है। उन्हें 341 अंक मिले हैं। आईआईटी हैदराबाद जोन से परीक्षा देने वाले वी चिदविलास रेड्डी को 360 में से 341 अंकों के साथ ऑल इंडिया में पहली रैंक मिली है। इसी जोन की N.N भाव्या श्री फीमेल टॉपर हैं। ऑल इंडिया रैंक 56 है और उनके मार्क्स 298 हैं। आपको बता दें कि IIT गुवाहाटी ने कहा कि परीक्षा कुल 360 अंकों के लिए आयोजित की गई थी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।