Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Advanced result topper AIR Rank 1 Who is Ved Lahoti who got 355 out of 360 marks in JEE Advanced result 2024

कौन वेद लाहोती जिनके जेईई एडवांस्ड में आए 360 में से 355 मार्क्स

JEE Advanced result 2024:इस एग्जाम में मेल में दिल्ली जोन के वेद लाहोती ने टॉप किया है, उनके 360 में से 355 अंक हैं। इसी के साथ वेद आईआईटी जेईई टॉपर 2024 बन गए हैंइस बार जेईई एडवांस्ड में आईआईटी मद्रा

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 June 2024 09:24 AM
share Share
Follow Us on

आज आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित किए गए जेईई एडवांस्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। नतजे उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर चेक कर सकते हैं। इस एग्जाम में मेल में दिल्ली जोन के वेद लाहोती ने टॉप किया है, उनके 360 में से 355 अंक हैं। इसी के साथ वेद आईआईटी जेईई टॉपर 2024 बन गए हैं। इतिहास में यह अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर है। आपको बता दें कि  कक्षा दसवीं में 98.6 प्रतिशत तथा कक्षा 12 में 97.6 प्रतिशत नंबर मिले थे, यही नहीं जेईई-मेन 2024 में में 300 में से 295 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक 119 पाई थी। वेद ने कोटा से कोचिंग ली है। इस बार जेईई एडवांस्ड में आईआईटी मद्रास का बोलबाला रहा।जेईई एडवांस्ड में इस इस वर्ष इस परीक्षा में 48,248 छात्र क्वालीफाई हुए हैं। जिनमें से 40,284 छात्र और 7964 छात्राएं हैं। 

 वेद इंदौर के रहने वाले हैं। उन्होंने जेईई एडवांस्ड 2024 में 360 में 355 अंक लाकर सभी स्टूडेंट्स के लिए एक मिसाल कायम की है। कोटा के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट को दिए गए एक इंटरव्यू में वेद लाहोती ने बताया कि उन्होंने इसके लिए दो साल से मंहनत की। मेरे माता-पिता ने रिजल्ट के बारे में मुझे खुशखबरी दी। वेद को मैथ्स में ज्यादा इंटरेस्ट और बायो में नहीं थी, इसलिए उन्होंने मैथ्स लिया। रोज छोटे-छोटे गोल्स बनाकर तैयार करता था। शुरू में सभी पर बराबार ध्यान दिया, इसके बाद जिन पर लगा की ज्यादा ध्यान देने की जरूरत थी तो ज्यादा ध्यान दिया। परिवार में नाना आर सी सोमानी रिटायर्ड इंजीनियर हैं। मां जया लाहोटी गृहिणी हैं तथा पिता योगेश लाहोटी रिलायंस जीओ में कंस्ट्रक्शन मैनेजर हैं।

टॉप 10 की बात करें तो टॉप 10 रैंक लिस्ट में सबसे ज्यादा 4 उम्मीदवार आईआईटी मद्रास जोन से हैं।

आईआईटी दिल्ली: एआईआर 1, 2

आईआईटी मद्रास: एआईआर 3, 5, 8, 10

आईआईटी बॉम्बे: एआईआर 6, 7, 9

आईआईटी रूड़की: एआईआर 4


जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024: श्रेणी-वार कट-ऑफ मार्क्स
रैंक सूची प्रत्येक विषय में न्यूनतम अंक न्यूनतम कुल अंक
सामान्य रैंक सूची (सीआरएल) 10 109
ओबीसी-एनसीएल रैंक सूची 9 98
जनरल-ईडब्ल्यूएस रैंक सूची 9 98
एससी रैंक सूची 5 54
एसटी रैंक सूची 5 54
सामान्य-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची (सीआरएल-पीडब्ल्यूडी) 5 54
ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 5 54
जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 5 54
एससी-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 5 54
 एसटी-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 5 54
प्रारंभिक पाठ्यक्रम (पीसी) रैंक सूची 2 27

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें