Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Advanced Result 2024 Know what will be the expected cut off this year at jeeadvacin

JEE Advanced Result 2024: जानें इस साल कितनी होगी अपेक्षित कट ऑफ, यहां देखें डिटेल्स

JEE Advanced Result 2024: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनशन (JEE) एडवांस्ड 2024 समाप्त हो गया है। परीक्षा 26 मई को आयोजित की गई थी। आइए जानते हैं इस साल की अपेक्षित कट ऑफ क्या रहेगी। यहां जानें पूरी डिटे

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 May 2024 10:51 AM
share Share

JEE Advanced 2024: आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड 2024 के पेपर-1 और पेपर-2 के प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं। इसे जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा की आंसर की 31 मई को जारी की जाएगी।

जेईई मेन के टॉप 2.5 लाख अभ्यर्थियों को भी जेईई एडवांस्ड में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। इस साल जेईई मेन 2024 में अनरिजर्व्ड कैटेगरी के लिए कटऑफ 93.23 थी। पिछले कई सालों की तुलना में यह सबसे अधिक कटऑफ थी। इस साल 97395 छात्रों को जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइंग कटऑफ मिला है।

जेईई एडवांस्ड 2024 में उपस्थित होने वाले छात्रों ने कहा कि पेपर 2, पेपर 1 की तुलना में अधिक कठिन रहा था। पेपर 1 में फिजिक्स सेक्शन अन्य सेक्शन की तुलना में बहुत अधिक कठिन था। वहीं, छात्रों ने पेपर 2 में मैथ्स सेक्शन को काफी कठिन बताया। जेईई एडवांस्ड परीक्षा 360 अंकों की होती है और प्रत्येक पेपर 180 अंकों का होता है।

परीक्षा में शामिल हुए छात्रों  के अनुसार, इस बार पेपर अपेक्षाकृत कठिन थे। मैथ व केमिस्ट्री के पेपर काफी परेशानी में डाल रहे थे। बताया गया कि केमिस्ट्री में सबसे ज्यादा ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के सवाल कठिन थे। पेपर एक व पेपर 2 दोनों 180-180 अंकों के थे।

जानें जेईई एडवांस्ड कटऑफ के बारे में

उम्मीदवारों के अनुसार, परीक्षा में पूछे गए प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू), मल्टीपल सेक्शन प्रश्न (एमएसक्यू) और संख्यात्मक आधारित थे। इस साल कटऑफ में थोड़ी कमी आ सकती है। पिछले साल जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ 86 थी। इस बार यह 85 से 90 के बीच रह सकती है। ओबीसी-एनसीएल के लिए यह 85 से 90 रह सकती है। जबकि जनरल ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 75 से 80 के बीच रहने की संभावना है। पिछले साल यह 77 थी। एससी कैटेगरी के छात्रों के लिए यह कटऑफ 45 से 50 होने की संभावना है। बता दें, साल 2023 में यह कट ऑफ 43 थी। एसटी कैटेगेरी के लिए इस साल जेईई एडवांस्ड 2024 का कटऑफ 45 से 50 के बीच रह सकता है, जबकि पिछले साल यह कट ऑफ 43 थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें