Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Advanced Result 2024: Know about last year cut off JoSAA counselling iit nit btech seats

JEE Advanced Result 2024: जानें पिछले की कटऑफ और JoSAA काउंसलिंग के बारे में

JEE Advanced Result 2024: आईआईटी मद्रास कल सुबह 10 बजे जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। नतीजे जारी होते ही परीक्षार्थी jeeadv.ac.in पर जाकर अपना परिणाम व स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 June 2024 08:15 AM
share Share

JEE Advanced Result 2024: आईआईटी मद्रास कल सुबह 10 बजे जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। नतीजे जारी होते ही परीक्षार्थी jeeadv.ac.in पर जाकर अपना परिणाम व स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे। जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के साथ-साथ इसकी फाइनल आंसर-की भी जारी होगी। जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा 2024 से ही आईआईटी के इंजीनियरिंग, साइंस एंड आर्किकेटक्ट कोर्स में स्नातक, इंटीग्रेटेड परास्नातक, स्नातक-मास्टर डुअल डिग्री में दाखिला मिलता है। 23 आईआईटी में करीब 17385 सीटें हैं। 

क्या होती है जेईई एडवांस्ड कटऑफ
जेईई एडवांस्ड परीक्षा में कट-ऑफ अंक वह न्यूनतम अंक होते हैं जो उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी की कॉमन रैंक लिस्ट (सीआएल) में शामिल होने के लिए अनिवार्य रूप से प्राप्त करने होते हैं। पिछले साल, सीआरएल के लिए जेईई एडवांस्ड कट-ऑफ अंक प्रत्येक विषय में कुल अंकों का 6.83 प्रतिशत और कुल मिलाकर 23.89 प्रतिशत अंक थे। 

पिछले साल के जेईई एडवांस्ड कट-ऑफ अंक
सीआरएल: प्रत्येक विषय में 6.83%, कुल मिलाकर 23.89%
ओबीसी-एनसीएल रैंक लिस्ट: 6.15%, 21.50%
जनरल-ईडब्ल्यूएस रैंक लिस्ट: 6.15%, 21.50%

एससी रैंक लिस्ट: 3.42%, 11.95%
एसटी रैंक लिस्ट: 3.42%, 11.95%
कॉमन-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट (सीआरएल-पीडब्ल्यूडी): 3.42%, 11.95%
ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 3.42%, 11.95%

जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 3.42%, 11.95%
एससी-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 3.42% 11.95%
एसटी-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 3.42%, 11.95%

प्रीपेरेटरी कोर्स (पीसी) रैंक लिस्ट: 1.71%, 5.98%

2022 के जेईई एडवांस्ड के कटऑफ अंक
जनरल: 88.4121383
जनरल-पीडब्ल्यूडी: 0.0031029
ईडब्ल्यूएस: 63.1114141
ओबीसी-एनसीएल: 67.0090297
एससी: 43.0820954
एसटी: 26.7771328

JoSAA counselling : जोसा काउंसलिंग क्या है
9 जून को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट आने के बाद 10 जून से जोसा काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी में दाखिले के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर चुका है। जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड पास करने वाले अभ्यर्थी जोसा काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। जोसा काउंसलिंग के जरिए ये अभ्यर्थी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), आईआईईएसटी, आईआईआईटी और अन्य जीएफटीआई तकनीकी संस्थानों में बीटेक और अन्य कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। जोसा काउंसलिंग में इस बार पांच राउंड होंगे। स्टूडेंट्स को उनकी रैंक और चॉइस के आधार पर संस्थान व सीट अलॉट की जाएगी। 

जेईई एडवांस्ड क्रैक करने वाले अभ्यर्थी आईआईटी संस्थानों की सीटों और एनआईटी प्लस सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे। जबकि जेईई मेन पास करने वाले विद्यार्थी केवल एनटीआई प्लस सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे। एनआईटी प्लस सीटों से मतलब है कि 31 एनआईटी, आईआईईएसटी शिबपुर, 26 आईआईआईटी और 33 अन्य-जीएफटीआई संस्थानों की यूजी सीटें।

जोसा राउंड के बाद एनआईटी+ की बची हुई सीटों के लिए एक और काउंसलिंग सेंट्रल सीट अलॉटमेंट बोर्ड (सीएसएबी- सीसैब) द्वारा आयोजित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें