JEE Advanced 2024: यहां देखें रिजल्ट,आंसर की और सीट एलोकेशन का शेड्यूल
JEE Advanced Result 2024: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनशन (JEE) एडवांस्ड 2024 समाप्त होने के बाद अब बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन पहले आंसर की जारी होगी। यहां देखें डिटेल्स।
JEE Advanced: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास ने जेईई एडवांस्ड का आयोजन 26 मई को दो सेशन में आयोजित किया था। जेईई एडवांस्ड परीक्षा का पहला सेशन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सेशनदोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया गया था। बता दें, परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र जारी कर दिए गए हैं, जो आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है। परीक्षा में शामिल या आने वाले जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इन प्रश्न पत्रों को देख सकते हैं।
इस साल जेईई एडवांस्ड में शामिल छात्रों की रिस्पांस शीट 31 मई को जारी की जाएंगी और प्रोविजनल आंसर की 2 जून को अपलोड कर दी जाएगी। जिसके बाद छात्र 2 जून से 3 जून के बीच ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे। जेईई एडवांस्ड 2024 की फाइनल आंसर की और रिजल्ट 9 जून को जारी किए जाएंगे। ये सब आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट के अलावा किसी भी अन्य वेबसाइट पर भरोसा न करें।
ज्वाइंट सीट एलोकेशन (JoSAA) 2024 प्रक्रिया 10 जून को शाम 5 बजे शुरू होगी। यह प्रक्रिया शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए 118 संस्थानों में प्रवेश की सुविधा प्रदान करती है, जिसमें 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, आईआईईएसटी शिबपुर, 26 आईआईआईटी और 38 अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (GFTIs) शामिल हैं।
आपको बता दें, जेईई एडवांस्ड के जरिए आईआईटी इंजीनियरिंग, साइंस और आर्किटेक्चर जैसे क्षेत्रों में अंडरग्रेजुएट डिग्री,इंटीग्रेटेड मास्टर डिग्री और बैचलर-मास्टर ड्यूल डिग्री के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में दाखिला मिलेगा।
जेईई एडवांस्ड 2024 में रैंक हासिल करने वाले छात्र आईआईटी में एक सीट के लिए ज्वाइंट सीट अलोकेशन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एलिजिबल होंगे।
आईआईटी में ऑफर किए जाने वाले प्रोग्राम और उनका समय
बीटेक 4 वर्ष
बीएससी 4 वर्ष
बीआर्क- 5 वर्ष
ड्यूल डिग्री बीटेक- एमटेक- 5 वर्ष
ड्यूल डिग्री बीएस-एमएस - 5 वर्ष
इंटीग्रेटेड एमटेक- 5 वर्ष
इंटीग्रेटेड एमएससी- 5 वर्ष
आपको बता दें, भारत में जेईई एडवांस्ड स्कोर के माध्यम से बीटेक कोर्सेज के लिए आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी रूड़की, आईआईटी कानपुर, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी गुवाहाटी में दाखिला ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।