Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Advanced 2024: JEE Advanced response sheet release today when will JEE Advanced answer key be available

JEE Advanced 2024: आज आएगा जेईई एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट, आंसर की कब तक?

JEE Advanced 2024 answer sheet: आईआईटी, मद्रास आज जेईई एडवांस्ड-2024 की रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स शीट्स जारी कर सकता है। शेड्यूल को मुताबिक जेईई एडवांस्ड की रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स शीट्स  शुक्रवार शाम 5 बजे ज

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 31 May 2024 03:04 PM
share Share
Follow Us on

आईआईटी, मद्रास आज जेईई एडवांस्ड-2024 की रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स शीट्स जारी कर सकता है। शेड्यूल को मुताबिक जेईई एडवांस्ड की रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स शीट्स  शुक्रवार शाम 5 बजे जारी की जाएंगी। इसके बाद फिर प्रोविजन आंसर की 2 जून को जारी करने की तैयारी है। अभ्यर्थी 3 जून तक प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। इसके बाद दर्ज कराईं गईं सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद इसका रिव्यू होगा और एक्सपर्ट उसका एनालिसिस करेंगे। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगा।

आमतौर पर जेईई एडवांस्ड के प्रश्नपत्रों में त्रुटियों का इतिहास रहा है। पिछले साल की बात करें तो पिछले साल प्रोविजनल आंसर की आने के बाद  6 अंकों के प्रश्न ड्रॉप किए गए थे, इनमें से 2 फिजिक्स के थे। आईआईटी, गुवाहाटी द्वारा जेईई एडवांस्ड 2023 की फाइनल आंसर की के अनुसार फिजिक्स के पेपर 2 के 2 प्रश्न ड्रॉप किए गए। फिजिक्स पेपर-2 के सेक्शन 4 से पैराग्राफ आधारित प्रश्न संख्या 16 व 17-को ड्रॉप किया गया था। यह दोनों ही प्रश्न 3 अंकों के थे। वर्ष 2022 में 3 प्रश्न ड्रॉप किए गए, 10 अंक बोनस घोषित किए गए। 

कैसा था पेपर
परीक्षा देकर निकले कई छात्रों की मानें तो जेईई एडवांस्ड के सवाल आसान थे, इससे उन्हें लग रहा है कि कट ऑफ बढ़ेगा। इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक हुई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से शुरू हुई, जो शाम 5.30 बजे तक हुई। इस साल जेईई एडवांस प्रश्नपत्र मॉडरेट था, जहां मैथ और केमिस्ट्री से बेहद आसान प्रश्न पूछे गए थे।  फिजिक्स का पहला पेपर भी आसान था, लेकिन फिजिक्स का दूसरा पेपर के प्रश्न उलझाने वाले थे। हालांकि यह प्रश्न कठिन नहीं थे लेकिन यह उलझाने वाले थे। इन्हें सॉल्व करने में परीक्षार्थियों को समय लगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें