Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Advanced 2024: JEE Advanced application fee increased by Rs 300 IIT seats iit jee advanced

JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस का आवेदन शुल्क 300 रुपये बढ़ा

IIT seats iit jee advanced: जेईई मेन के रिजल्ट के बाद एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसबार एडवांस के आवेदन शुल्क में तीन सौ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अंतिम तिथि सात मई तक है। जेईई

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाWed, 1 May 2024 07:01 AM
share Share
Follow Us on

 जेईई मेन के रिजल्ट के बाद एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसबार एडवांस के आवेदन शुल्क में तीन सौ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अंतिम तिथि सात मई तक है। जेईई एडवांस का आयोजन आईआईटी मद्रास कर रहा है।

वेबसाइट jeeadv. ac. in पर डिटेल टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आवेदन शुल्क में 300 रुपये की वृद्धि की गयी है। 2024 में सामान्य और ओबीसी को 3200 रुपये व एससी, एसटी, दिव्यांग व महिलाओं को आवेदन शुल्क 1600 रुपये देने होंगे।

जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 26 मई को होगी। परीक्षा में दो पेपर हैं। पेपर-1 पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। पेपर-2 की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी। परीक्षा शुल्क का भुगतान 10 मई को शाम 5 बजे तक होगा। एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किया जाएगा। फाइनल आंसर की और परीक्षा परिणाम 9 जून को जारी होगा। इसके लिए आवेदन शुल्क 3200 रुपए है। एससी, एसटी, पीडब्लयूडी व सभी वर्ग की महिलाओं के लिए शुल्क 1600 रुपए है। इससे पहले प्रैक्टिस टेस्ट का लिंक जारी कर दिया गया है। 

ये 2,50,284  विद्यार्थी देंगे जेईई एडवांस्ड
एनटीए जेईई एडवांस 2024 परीक्षा के लिए कैटेगरी वाइज क्वालीफाई कैंडिडेट की संख्या व कटऑफ जारी कर चुका है।  जेईई मेन देने वाले 1067959 अभ्यर्थियों में से 250,284 ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया है। इसमें अनारक्षित कोटे में 97,351, अनारक्षित पीडब्लूडी में 3973 विद्यार्थी हैं। ईडब्ल्यूएस से 25029, ओबीसी कटेगरी से 67, 570 एससी से 37, 581, एससीटी से 18,780 कैंडिडेट को क्वालीफाई किया है।  इस वर्ष जेईई एडवांस्ड का कटऑफ स्कोर 93.23 रहा है जबकि पिछले साल यह 90.7 था। ओबीसी एनसीएल के लिए यह 79.6 रहा है जबकि पिछले साल 73.6 था। ईडब्ल्यूएस के लिए 81.3 (पिछले साल 75.6), एससी के लिए 60 (पिछले साल 51.9) और एसटी के लिए 46.69 (पिछले साल 37.23) रहा है। 2022 में, अनारक्षित वर्ग के लिए जेईई (एडवांस्ड) कट ऑफ 88.4 थी, ओबीसी के लिए यह 67 थी, ईडब्ल्यूएस के लिए यह 63.1 थी; एससी उम्मीदवारों के लिए यह 43 थी; और एसटी उम्मीदवारों के लिए यह 26.7 थी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें