JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड के लिए आवदेन आज से, क्या है योग्यता, IIT में कितनी सीटें, अहम तिथियां
JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन आज शनिवार से शुरू होगा। आईआईटी मद्रास परीक्षा का आयोजन करेगा। अभ्यर्थी 7 मई 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 26 मई को होगी।
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन आज शनिवार से शुरू होगा। आईआईटी मद्रास परीक्षा का आयोजन करेगा। अभ्यर्थी 7 मई तक आवेदन कर सकेंगे। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 26 मई को होगी। परीक्षा में दो पेपर हैं। पेपर-1 पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। पेपर-2 की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी। परीक्षा शुल्क का भुगतान 10 मई को शाम 5 बजे तक होगा। एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किया जाएगा। फाइनल आंसर की और परीक्षा परिणाम 9 जून को जारी होगा। इसके लिए आवेदन शुल्क 3200 रुपए है। एससी, एसटी, पीडब्लयूडी व सभी वर्ग की महिलाओं के लिए शुल्क 1600 रुपए है। इससे पहले प्रैक्टिस टेस्ट का लिंक जारी कर दिया गया है।
जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन शुल्क 3200 रुपए निर्धारित है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्लयूडी व सभी वर्ग के महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1600 रुपए निर्धारित है। इससे पहले प्रैक्टिस टेस्ट का लिंक जारी कर दिया गया है। इसके माध्यम से परीक्षा पेपर के पैटर्न को समझ सकेंगे। जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा 2024 से ही आईआईटी के इंजीनियरिंग, साइंस एंड आर्किकेटक्ट कोर्स में स्नातक, इंटीग्रेटेड परास्नातक, स्नातक-मास्टर डुअल डिग्री में दाखिला मिलता है। 23 आईआईटी में करीब 17385 सीटें हैं।
क्या है आयु सीमा
अभ्यर्थियों का जन्म 1 अक्टूबर 1999 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष की छूट दी गई है, यानी इन उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1994 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए।
- अभ्यर्थी ने वर्ष 2023 या 2024 में अनिवार्य विषयों के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री , मैथ्स के साथ कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की हो।
ये 2,50,284 विद्यार्थी देंगे जेईई एडवांस्ड
एनटीए जेईई एडवांस 2024 परीक्षा के लिए कैटेगरी वाइज क्वालीफाई कैंडिडेट की संख्या व कटऑफ जारी कर चुका है। जेईई मेन देने वाले 1067959 अभ्यर्थियों में से 250,284 ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया है। इसमें अनारक्षित कोटे में 97,351, अनारक्षित पीडब्लूडी में 3973 विद्यार्थी हैं। ईडब्ल्यूएस से 25029, ओबीसी कटेगरी से 67, 570 एससी से 37, 581, एससीटी से 18,780 कैंडिडेट को क्वालीफाई किया है। इस वर्ष जेईई एडवांस्ड का कटऑफ स्कोर 93.23 रहा है जबकि पिछले साल यह 90.7 था। ओबीसी एनसीएल के लिए यह 79.6 रहा है जबकि पिछले साल 73.6 था। ईडब्ल्यूएस के लिए 81.3 (पिछले साल 75.6), एससी के लिए 60 (पिछले साल 51.9) और एसटी के लिए 46.69 (पिछले साल 37.23) रहा है। 2022 में, अनारक्षित वर्ग के लिए जेईई (एडवांस्ड) कट ऑफ 88.4 थी, ओबीसी के लिए यह 67 थी, ईडब्ल्यूएस के लिए यह 63.1 थी; एससी उम्मीदवारों के लिए यह 43 थी; और एसटी उम्मीदवारों के लिए यह 26.7 थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।