JEE Advanced 2024 Answer Key : जेईई एडवांस्ड की आंसर-की आज होगी जारी, जानें संभावित Cut Off
JEE Advanced Answer Key: आईआईटी मद्रास ने शुक्रवार को जेईई एडवांस्ड परीक्षा की रिस्पांस शीट जारी कर दी। अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से रिस्पांस शीट देख सकते हैं।
JEE Advanced Answer Key: आईआईटी मद्रास ने शुक्रवार को जेईई एडवांस्ड परीक्षा की रिस्पांस शीट जारी कर दी। अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से रिस्पांस शीट देख सकते हैं। परीक्षा का प्रोविजनल आंसर-की आज दो जून को जारी किया जाएगा। फाइनल आंसर-की और परीक्षा परिणाम 9 जून को जारी किया जाएगा। जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा 2024 से ही आईआईटी के इंजीनियरिंग, साइंस एंड आर्किकेटक्ट कोर्स में स्नातक, इंटीग्रेटेड परास्नातक, स्नातक-मास्टर डुअल डिग्री में दाखिला मिलता है। 23 आईआईटी में करीब 17385 सीटें हैं।
रैंक लिस्ट प्रत्येक विषय में न्यूनतम अंक न्यूनतम कुल अंक
कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) 8-9 85-90
ओबीसी-एनसीएल रैंक सूची 7-8 75-80
सामान्य-ईडब्ल्यूएस रैंक सूची 7-8 75-80
एससी रैंक सूची 4-5 45-50
एसटी रैंक सूची 4-5 45-50
सामान्य-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची (सीआरएल-पीडब्ल्यूडी) 4-5 45-50
ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 4-5 45-50
सामान्य-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 4-5 45-50
एससी-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 4-5 45-50
एसटी-पीडब्ल्यूडी रैंक सूची 4-5 45-50
प्रारंभिक पाठ्यक्रम (पीसी) रैंक सूची 2-3 20-25
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।