JEE Advanced 2023: वीसी रेड्डी समेत जेईई एडवांस्ड ये टॉपर्स JEE main में ला चुके हैं 100 पर्सेंटाइल
जेईई एडवांस्ड के नतीजे आज आईआईटी गुवाहाटी ने जारी कर दिए हैं। इस साल जेईई एडवांस 2023 पेपर 1 और पेपर 2 में कुल 1180372 स्टूडेंटस शामिल हुए थे, इनमें कुल 139727 मेल और 40645 फीमेल थे। इनमें से 43773 उ
जेईई एडवांस्ड के नतीजे आज आईआईटी गुवाहाटी ने जारी कर दिए हैं। इस साल जेईई एडवांस 2023 पेपर 1 और पेपर 2 में कुल 1180372 स्टूडेंटस शामिल हुए थे, इनमें कुल 139727 मेल और 40645 फीमेल थे। इनमें से 43773 उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड 2023 क्वालिफाई की है। इन 43773 क्वालीफायर में से 7509 महिला उम्मीदवार हैं। इस साल ज्यादातर उम्मीदवारों ने हैदराबाद जोन से क्वालीफाई किया है। जेईई मेन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों ने इस साल जेईई एडवांस्ड में भी टॉप रैंक हासिल की है। जेईई एडवांस्ड के टॉपर वी सी रेड्डी ने जहां ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है, वहीं जेईई मेन में भी उन्होंने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था। उनके अलावा ऑल इंडिया रैंक -2 हासिल करने वाले रमेश सूर्य थेजा ने भी जेईई मेन में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था। इसके बाद ऋषि कालरा तीसरे रैंक होल्डर भी जेईई मेन में 100 पर्सेंटैइल लाकर चमके थे। ये हैं जेईई मेन में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले जेईई एडवांस्ड के टॉप रैंक होल्डर्स
वीसी रेड्डी— AIR 1, 100 पर्सेंटाइल
रमेश सूर्या थेजा— AIR 2, 100 पर्सेंटाइल
ऋषि कालरा— AIR 3, 100 पर्सेंटाइल
राघव गोयल— AIR 4, 100 पर्सेंटाइल
बी अभिनव चौधरी— AIR 7, 100 पर्सेंटाइल
मलय केडिया— AIR 8, 100 पर्सेंटाइल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।