Hindi Newsकरियर न्यूज़JECRC University agreement with ISDC to set up an International Center of Excellence for UG-PG courses

यूजी-पीजी कोर्सों के लिए अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र बनाने को ISDC से जेईसीआरसी विश्वविद्यालय का करार

अंतरराष्ट्रीय कौशल विकास निगम (आईएसडीसी) और जयपुर के जेईसीआरसी विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नात्तकोत्तर कार्यक्रमों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करने के लिए एक समझौते पर...

Alakha Ram Singh भाषा, जयपुरFri, 13 Aug 2021 05:01 PM
share Share

अंतरराष्ट्रीय कौशल विकास निगम (आईएसडीसी) और जयपुर के जेईसीआरसी विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नात्तकोत्तर कार्यक्रमों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है।

जेईसीआरसी विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष अर्पित अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र की स्थापना छात्रों को ऐसे वैश्विक अकादमिक विषयों की सम्पूर्ण जानकारी देने और उनसे परिचित कराने के लिए की गई है जो उन्हें दूसरों से अलग खड़ा करेंगे और उनमें नेतृत्व की विशेषताएं विकसित कर उन्हें आत्मनिर्भर नेतृत्वकर्ता बनाएंगे।

उन्होंने बताया कि केन्द्र के माध्यम से छात्र उद्योगों से सीधे तौर पर जुडे़ हुए प्रैक्टिकल और एकीकृत पाठ्यक्रमों से जुड़ सकेंगे और इस तरह उन्हें ऐसी वैश्विक योग्यता मिलेगी जो उन्हें आगे शिक्षा और रोजगार प्राप्त करने में सहायता करेगी। उन्होंने बताया कि समझौते पर हस्ताक्षर हाल ही में किए गए है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें