Hindi Newsकरियर न्यूज़Jawahar Navodaya Vidyalaya Extends Registration Deadline till 25 October know how to fill form

NVS CLASS 9 ADMISSION 2023: आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, 25 अक्टूबर तक भर सकेंगे फॉर्म

JNV Class 9 Admission: नवोदय विद्यालय समिति कक्षा 9 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) कक्षा 9 में प्रवेश के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 म

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 15 Oct 2022 07:55 PM
share Share

JNV Class 9 Admission: नवोदय विद्यालय समिति कक्षा 9 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) कक्षा 9 में प्रवेश के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में, अपना आवेदन navodaya.gov.in पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर थी।

कक्षा 9 की पार्श्व प्रवेश परीक्षा 27 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न जवाहर नवोदय विद्यालयों में कुल 650 उम्मीदवारों के नामांकन के लिए आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित की जाएगी। छात्रों को जनवरी में अपने प्रवेश पत्र प्राप्त होने की संभावना है। जेएनवीएसटी (जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा) के लिए पंजीकरण 5 सितंबर से शुरू हुआ था।

जानें- शैक्षणिक योग्यता

जेएनवी कक्षा 9 में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवार को शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8 का छात्र होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, वे उस जिले से होने चाहिए जहां जेएनवी स्थित है। प्रवेश के लिए उम्मीदवारों पर केवल तभी विचार किया जाएगा जब उनकी आयु प्रवेश वर्ष के 1 मई तक 11 से 15 वर्ष के बीच हो।

NVS CLASS 9 ADMISSION 2023: जानें- कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nvsadmissionclassnine.in पर जाएं।

स्टेप 2- "registration link" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी दर्ज करें और पासपोर्ट आकार का फोटो अपलोड करें।

स्टेप 4- छात्रों को शैक्षणिक जानकारी भरनी होगी और अपने सिग्नेचर के साथ-साथ अपने माता-पिता के सिग्नेचर  भी अपलोड करने होंगे।

स्टेप 5- एडमिशन फॉर्म को पूरा करने के बाद, इसे जमा करने से पहले डिटेल्स को एक बार चेक कर लें, कहीं कोई गलती न हो गई हो।

स्टेप 6-  अब फॉर्म को सबमिट कर दें।

स्टेप 7-  फॉर्म को डाउनलोड कर लें।

स्टेप 8- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

प्रवेश परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में आयोजित की जाती है। यह अंग्रेजी, हिंदी, गणित और विज्ञान विषयों में उम्मीदवार के ज्ञान का मूल्यांकन करेगा। प्रवेश परीक्षा की अवधि 2.5 घंटे होगी जबकि विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को अतिरिक्त 30 मिनट का समय दिया जाएगा।

उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में कुल अंक 100 हैं। परीक्षा पैटर्न,  सिलेबस और अन्य जानकारी के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों और अभिभावकों को नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें