जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने की प्रवेश परीक्षा तारीख की घोषणा
जामिया मिलिया इस्लामिया ने रविवार को घोषणा की कि स्नातक, परा स्नातक और डिप्लोमा के 126 कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 10 अक्तूबर से शुरू होगी। विश्वविद्यालय ने कहा कि सामान्य परिस्थितियों के...
जामिया मिलिया इस्लामिया ने रविवार को घोषणा की कि स्नातक, परा स्नातक और डिप्लोमा के 126 कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 10 अक्तूबर से शुरू होगी।
विश्वविद्यालय ने कहा कि सामान्य परिस्थितियों के दौरान करीब 12,000 छात्र प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण एक समय में 4,000 से अधिक छात्र नहीं बैठ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वायरस की रोकथाम संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चित करने के मद्देनजर विश्वविद्यालय दिल्ली में अन्य परीक्षा केंद्र स्थापित करने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) से बातचीत कर रहा है।
विश्वविद्यालय ने कहा कि दिल्ली में परीक्षा केंद्रों की कुल संख्या को आने वाले कुछ दिनों में अंतिम रूप दिया जाएगा जबकि दिल्ली के बाहर के केंद्रों का उल्लेख पहले से ही विवरण-पुस्तिका (प्रॉस्पेक्टस) में किया गया है।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ईसी) ने 24 सितंबर को आयोजित बैठक में प्रवेश परीक्षा की तारीखों पर फैसला लिया। प्रवेश परीक्षा की तारीख से सात दिन पहले एडमिट कार्ड जामिया की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।