Hindi Newsकरियर न्यूज़jacjharkhandgovin Jharkhand JAC 12th result Science commerce Arts to be out tomorrow at 11 am

Jharkhand JAC 12th Result Out: 12वीं के साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स के रिजल्ट जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

Jharkhand JAC 12th Result Time: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज, इंटर यानी कक्षा 12वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट पर भी देख सकते है

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 April 2024 12:10 PM
share Share

Jharkhand JAC 12th Result 2024 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं की तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स्, साइंस, कॉमर्स ) का रिजल्ट जारी कर दिए हैं। अब परीक्षा दे चुके छात्र कक्षा 12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट livehindustan.com/career पर भी चेक किए जा सकते हैं। इस साल झारखंड बोर्ड का पास प्रतिशत 85.88% रहा है। पिछले साल से रिजल्ट इस साल करीब तीन प्रतिशत कम रहा है। पिछले साल (2023) में 12वीं में  88.67% स्टूडेंट्स सफल हुए थे। बता दें,इस साल आर्टस में 93.16% परीक्षार्थी,कॉमर्स में 90.60 प्रतिशत परीक्षार्थी, साइंस में 72.70% परीक्षार्थी और वोकेशनल में 89.22% परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

बता दें, झारखंड बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा करेगा। इस साल परीक्षाका आयोजन 6 से 26 फरवरी, 2024 के बीच किया गया था। परीक्षा ओएमआर के लिए दोपहर 2 बजे से 3:35 बजे तक और पुस्तिकाओं के लिए 3:40 से 5:20 बजे तक आयोजित की गई थी। राज्य भर में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 4 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं।

Jharkhand JAC Class 12 board- इन 4 स्टेप्स में देख सकेंगे कक्षा 12वीं का रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब होम पेज पर ' कक्षा 12वीं  रिजल्ट आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस के लिए ' में से अपनी स्ट्रीम पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- अपना रोल नंबर, रोल कोड डालक लॉगइन करना होगा।

स्टेप 4- आपकी मार्कशीट सामने होगी। इसे डाउनलोड कर सकते है।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे झारखंड बोर्ड का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए अपने बोर्ड परीक्षा रोल कोड और रोल नंबर तैयार रखें। ये सभी डिटेल्स छात्रों के एडमिट कार्ड में लिखी होगी। बता दें, रिजल्ट जारी होने के बाद जो मार्कशीट दिखेगी वो प्रोविजनल होगी। ओरिजनल मार्कशीट छात्र अपनी संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे।

Jharkhand JAC Class 12 board: ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट

पिछले साल के झारखंड बोर्ड 12 की परीक्षा में 81.45 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। साइंस स्ट्रीम में रामगढ़ कैंट की दिव्या कुमारी ने 479 मार्क्स के साथ टॉप किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें