Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC Result 2023: JAC 10th and 12th compartment results released jac jharkhand jacresults jharresults

JAC Result 2023: जैक झारखंड बोर्ड मैट्रिक इंटर कंपार्टमेंटल रिजल्ट जारी, जानें कितने हुए पास

JAC results 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने सोमवार को मैट्रिक और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। नतीजे  jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीMon, 11 Sep 2023 07:38 PM
share Share

JAC class 10th and 12th compartment results 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने सोमवार को मैट्रिक और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो, उपाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह और सचिव एचडी तिग्गा ने सोमवार को रिजल्ट जारी किया। नतीजे  jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। मैट्रिक कंपार्टमेंटल में शामिल 4,656 परीक्षार्थियों में से 2958, जबकि इंटरमीडिएट में कुल 12614 में से 6454 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।  इंटर साइंस में 8548 में से 3941, कॉमर्स में 1609 में से 1038 और आर्ट्स में 2457 में से 1475 विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। प्रतिशत के हिसाब से जहां मैट्रिक में 63.53 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं, वहीं इंटर साइंस में 46.1 प्रतिशत, कॉमर्स में 64.51 फीसदी और आर्ट्स में 60.03 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। 

मैट्रिक और इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंटल की परीक्षा एक अगस्त से शुरू हुई थी। मैट्रिक की पांच अगस्त तक, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा आठ अगस्त तक चली थी।

Direct link - check JAC Class 10th compartment results 

Direct link - check JAC class 12th compartment results

आकलन परीक्षा का परिणाम इसी माह जारी करने की तैयारी
 झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) इसी माह सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षकों) की आकलन परीक्षा का परिणाम जारी करने की तैयारी में है। साथ ही, 2025 में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा देने के लिए नौवीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू होगी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें