Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC Result 2022: 8th result of students of many schools stalled internal marks not uploaded on website

JAC Result 2022 : कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं का 8वीं का रिजल्ट रुका, वेबसाइट पर अपलोड नहीं हुए इंटरनल मार्क्स

कई सरकारी मध्य विद्यालयों की लापरवाही का खामियाजा 8वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं भुगत रहे हैं। जिले के कई स्कूलों ने 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में छात्रों का इंटरनल मार्क्स (आंतरिक अंक) को जैक की वे

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, धनबादWed, 31 Aug 2022 09:34 PM
share Share
Follow Us on

JAC 8th Result 2022 : कई सरकारी मध्य विद्यालयों की लापरवाही का खामियाजा 8वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं भुगत रहे हैं। जिले के कई स्कूलों ने 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में छात्रों का इंटरनल मार्क्स (आंतरिक अंक) को जैक की वेबसाइट में ऑनलाइन अपलोड नहीं किया। इस कारण जैक की ओर से ऐसे छात्रों का रिजल्ट जारी नहीं किया गया। अब छात्र-छात्राएं व अभिभावक स्कूल का चक्कर लगा रहे हैं तो यह खुलासा हुआ कि कई स्कूलों के हेडमास्टर ने आंतरिक मूल्यांकन का मार्क्स नहीं दिया। इस कारण ऐसे स्कूलों का रिजल्ट प्रभावित हुआ।

डीईओ इंद्रभूषण सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि यह मामला संज्ञान में आया है। छात्रहित में झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची द्वारा बार-बार आंतरिक मूल्यांकन कार्य पूर्ण करने के लिए विज्ञप्ति भी प्रकाशित की गई थी। ससमय आंतरिक मूल्यांकन कार्य संपादित करना संबंधित विद्यालय प्रधान का मुख्य दायित्व होता है। आंतरिक मूल्यांकन कार्य ससमय पूर्ण नहीं करना तथा छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल प्रभावित होना घोर लापरवाही का परिचायक है। संबंधित स्कूलों के विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया है कि छात्रहित में अविलंब आठवीं परीक्षा का रिजल्ट प्रभावित से संबंधित रिपोर्ट कार्यालय में जमा करें। झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची के निर्देशानुसार आपके द्वारा भेजी गई रिपोर्ट को समेकित कर भेजी जा सके, अन्यथा की स्थिति में सारी जवाबदेही आपकी होगी।

नौंवीं में एडमिशन करा चुके फेल छात्रों का क्या होगा
कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने आठवीं का रिजल्ट निकलने के पहले ही नौंवीं में औपबंधिक एडमिशन करवा लिया था। अब इनमें से कई छात्रों का रिजल्ट मार्जिनल आया है। 33 फीसदी से कम नंबर लाने वाले को मार्जिनल यानी कि फेल माना जाता है। ऐसे छात्र-छात्राओं की चिंता बढ़ गई है। शिक्षकों से मिलकर कह रहे हैं कि पूर्व की तरह स्पेशल परीक्षा ली जाए ताकि इन छात्रों का भविष्य बर्बाद होने से बच जाए।

धनबाद के 91 फीसदी छात्र हुए हैं पास
आठवीं की परीक्षा में धनबाद के 91.43 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। कोरोना महामारी के कारण परीक्षा दो टर्म में ली गई थी। बताया जाता है कि पास प्रतिशत के आधार पर धनबाद का राज्य में 11वां स्थान रहा। नौंवीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया गया है। अब 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है।

संस्कृत में अधिकतर छात्रों को मिला डी ग्रेड
झारखंड एकेडमिक काउंसिल आयोजित 8वीं की परीक्षा में कई स्कूलों के अधिकतर छात्र-छात्राओं को संस्कृत विषय में डी ग्रेड यानी की मार्जिनल मिला है। डी ग्रेड मिलने के कारण छात्र-छात्राओं की चिंता बढ़ गई है। छात्र-छात्राएं संस्कृत विषय की परीक्षा अच्छी जाने के बाद भी डी ग्रेड मिलने की शिकायत अपने शिक्षकों से कर रहे हैं। शिक्षक इस मामले में कोई भी जानकारी देने में असमर्थता जता रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें