Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC proposal: 8th 9th and 11th exams will not be held students will be promoted directly to the next class

JAC का प्रस्ताव : 8वीं, 9वीं और 11वीं की नहीं होगी परीक्षा, स्टूडेंट्स सीधे अगली कक्षा में प्रमोट किए जाएंगे

JAC Proposal: आठवीं, नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा अब नहीं होगी। कुछ ही दिन पहले इन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की परीक्षा लेने की बात हुई थी, लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत इन कक्षाओं के...

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीTue, 2 Feb 2021 10:28 PM
share Share
Follow Us on

JAC Proposal: आठवीं, नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा अब नहीं होगी। कुछ ही दिन पहले इन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की परीक्षा लेने की बात हुई थी, लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत इन कक्षाओं के छात्र-छात्राएं सीधे अगली कक्षा में प्रमोट किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने इन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की परीक्षा नहीं लेने का प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव पर स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग मंथन कर रहा है। जल्द ही इस संबंध में औपचारिक घोषणा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में एहतियातन स्कूलों को बंद करने के बाद अब तक राज्य में आठवीं, नौवीं और 11वीं के लिए फिलहाल स्कूल नहीं खुले हैं। इसके कारण इन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो सकी है। अगर इन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खुलते भी हैं, तो उनके पाठ्यक्रम को पूरा कराने और तैयारी के लिए कम से कम तीन महीने का समय देना होगा। अगर इन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए इस महीने स्कूलों को खोला भी जाता है और परीक्षा की तैयारी कराने के लिए तीन महीने का समय दिया जाता है तो आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा जून में ही करा पाना संभव होगा। लिहाजा जैक ने स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग को आठवीं, नौवीं और 11वीं की पढ़ाई नहीं होने पर परीक्षा आयोजित करने में परेशानी बताई है।

2021-22 के सत्र में अप्रैल से ही नई कक्षा में पढ़ाई संभव
जैक ने सभी परेशानियों को देखते हुए इस मामले में शिक्षा विभाग से निर्णय लेने की अपील की है। जैक के इसी प्रस्ताव पर मंथन करते हुए शिक्षा विभाग पहली से सातवीं के साथ-साथ आठवीं, नौवीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में सीधे प्रमोट करने की तैयारी कर रहा है। ऐसा करने से 2021-22 के सत्र में अप्रैल माह से ही नए क्लास में पढ़ाई शुरू हो सकेगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल आठवीं, नौवीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए सीधे ओएमआर शीट पर परीक्षा का आयोजन करता है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि झारखंड जैक ने चार मई से 21 मई तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। मैट्रिक और इंटर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले वर्ष 21 दिसंबर से ही स्कूल खोल दिए गए हैं। अप्रैल तक इन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं का कोर्स पूरा कर रिवीजन कराया जाएगा। तभी मैट्रिक और इंटर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा की तैयारी भी पूरी हो सकेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें