Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC Matric Result 2019: check jharkhand board class 10 result with this this direct link latest updates

JAC 10th Result 2019: एक क्लिक से चेक करें झारखंड मैट्रिक रिजल्ट

JAC Matric Result 2019: झारखंड एकेडमिक कांउसिल ने गुरुवार दोपहर 1:30 बजे 10वीं मैट्रिक बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। रिजल्ट पिछली बार से 11 प्रतिशत अच्छा रहा है। इस बार 70.77 प्रतिशत स्टूडेंट्स...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 17 May 2019 11:41 AM
share Share

JAC Matric Result 2019: झारखंड एकेडमिक कांउसिल ने गुरुवार दोपहर 1:30 बजे 10वीं मैट्रिक बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। रिजल्ट पिछली बार से 11 प्रतिशत अच्छा रहा है। इस बार 70.77 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछली बार 59.48 फीसदी पास हुए थे। लड़कों का रिजल्ट 72.99% और लड़कियों का 68.67% रहा। इस बार 4,28,389 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, इनमें से 2,54,830 पास हुए हैं।  इस बार परीक्षा 4.4 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे। परीक्षाएं 20 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित हुई थीं। पलामू जिला अव्वल रहा। यहां का रिजल्ट 79.74% रहा। झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) ने 10 से 21 मार्च के बीच 10वीं की परीक्षा ली थी। इस बार 937 केंद्रों पर 4.41 लाख छात्र-छात्राओं ने पीरक्षा दी थी। 

सीधा रिजल्ट पेज पर जाएं- नीचे दिए गए लिंक पर करें क्लिक

Direct Link - Jharkhand Board JAC 10th Matric Result

यूं चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1-  http://jacresults.com पर जाएं। 
स्टेप 2- Results of Annual Secondary Examination - 2019 (published on 16-05-2019) के लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 3- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर व रोल कोड डालें। 
स्टेप 4- सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।  इसका प्रिंट आउट ले लें। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें