Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC matric and inter exam 2021: Jharkhand board matriculation and intermediate application date extended

JAC matric and Inter exam 2021: झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट के आवेदन की तारीख बढ़ी

झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के आवेदन करने की तारीख बढ़ गई है। छात्र-छात्रा अब बिना विलंब शुल्क के छह फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, विलंब शुल्क के साथ सात फरवरी से 18 फरवरी...

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीThu, 21 Jan 2021 08:41 PM
share Share

झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के आवेदन करने की तारीख बढ़ गई है। छात्र-छात्रा अब बिना विलंब शुल्क के छह फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, विलंब शुल्क के साथ सात फरवरी से 18 फरवरी तक आवेदन फॉर्म लिए जाएंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है। जैक के सचिव महीप कुमार सिंह ने गुरुवार की देर शाम इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी। 

मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2021 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दो जनवरी से ही भरे जा रहे हैं। बिना विलंब शुल्क के 22 जनवरी तक और विलंब शुल्क के साथ 23 से 31 जनवरी तक आवेदन किया जाना था। इसे बढ़ाते हुए जैक ने बिना विलंब शुल्क के छह फरवरी और विलंब शुल्क के साथ सात से 18 फरवरी तक की तारीख तय की है। इसके साथ साथ जैक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीख भी निर्धारित करने में जुटा है। परीक्षा की नई तारीख और शेड्यूल एक साथ जारी किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें