Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC Jharkhand board matric Model question paper released at jac jharkhand gov in 10th students can see here

JAC झारखंड बोर्ड मैट्रिक का मॉडल प्रश्न-पत्र जारी jac.jharkhand.gov.in पर, यहां देख सकते हैं 10वीं के छात्र

JAC Jharkhand 10th Model Paper 2021: मैट्रिक परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र का पहला सेट झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सोमवार को जारी कर दिया। मॉडल प्रश्न पत्र के माध्यम से परीक्षार्थी तैयारी कर...

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, रांचीMon, 4 Jan 2021 08:30 PM
share Share

JAC Jharkhand 10th Model Paper 2021: मैट्रिक परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र का पहला सेट झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सोमवार को जारी कर दिया। मॉडल प्रश्न पत्र के माध्यम से परीक्षार्थी तैयारी कर सकेंगे। 

जैक ने अपनी वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/ पर इसे अपलोड कर दिया है। मैट्रिक में विज्ञान छोड़ सभी विषय की लिखित परीक्षा 90 अंकों की होगी जबकि 10 अंक स्कूल के द्वारा  इंटरनल एसेसमेंट के लिए दिए जाएंगे। वहीं, विज्ञान की लिखित परीक्षा 80 अंक की होगी और 10 अंक प्रैक्टिकल और 10 अंक स्कूल एसेसमेंट के होंगे। छात्र यहां मॉडल पेपर PDF फॉर्मेंट में देख /डाउनलोड कर सकते हैं-

मैट्रिक के मॉडल प्रश्न पत्र में जहां 30 प्रतिशत सवाल ऑब्जेक्टिव, रिक्त स्थानों की पूर्ति  आधारित  हैं, वहीं, 20 प्रतिशत प्रश्न अति लघु उत्तरीय हैं। इसके अलावा 20-20 प्रतिशत लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय आधारित प्रश्न हैं। सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से  जहां मैट्रिक के 40 फ़ीसदी सिलेबस में कटौती की है, वहीं परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया है। इंटरनल असेसमेंट के लिए 20 अंक दिए जाते थे, लेकिन इस बार  स्कूल बंद रहने की वजह से 10 अंक ही दिए जा रहे हैं। 10 अंक ज्यादा की लिखित परीक्षा होगी।

JAC 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2021 तिथि जारी होते ही बंद हुई वेबसाइट-
जैक झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियां जारी होते ही बोर्ड की वेबसाइट का सर्वर डाउन हो गया। इससे वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/ को देखने की कोशिश कर रहे लोग काफी हलाकान हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें