Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC Jharkhand Board: Matric-Inter examination from tomorrow 7-66 lakh candidates will appear

JAC Jharkhand Board: मैट्रिक-इंटर की परीक्षा कल से, 7.66 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

Jharkhand JAC 10th, 12th Exam 2024: झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं कल 6 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसके लिए काउंसिल ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा में करीब 7.66 लाख छात्र शामिल हो

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीMon, 5 Feb 2024 08:15 AM
share Share
Follow Us on

JAC Jharkhand Board : मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। परीक्षा का आयोजन छह फरवरी से 26 फरवरी तक होगा। इसमें 7,66,500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक में 4,21,678 छात्र-छात्रा और इंटरमीडिएट में 3,44,822 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे। इंटरमीडिएट साइंस में 94,433, कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल होंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी तक होंगी। छह फरवरी को मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वोकेशनल की परीक्षा से शुरुआत होगी। वहीं, 26 फरवरी को आखिरी दिन मैट्रिक में अंग्रेजी विषय की और इंटरमीडिएट में राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा होगी। 

मैट्रिक के लिए 1238 और इंटरमीडिएट के लिए 740 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक में सबसे ज्यादा गिरिडीह में 37,105 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे। इसके लिए 92 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। वहीं, रांची के 100 परीक्षा केंद्रों में 35,278 छात्र-छात्रा और पलामू के 71 सेंटर पर 33,153 छात्र-छात्रा शामिल होंगे। इंटरमीडिएट में रांची के 57 परीक्षा केंद्रों में 41,603 परीक्षार्थी, पलामू के 37 केंद्रों में 29,756, गिरिडीह के 65 केंद्रों में 26,412, धनबाद के 92 केंद्रों में 26,102 और हजारीबाग के 56 केंद्रों में 25,688 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए केंद्रों में सीसीटीवी लगाए गये हैं। पूरी परीक्षा की निगरानी की जाएगी। जिला-प्रखंड स्तर पर उड़नदस्ता निर्धारित की गई है। यह उड़न दस्ता परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगा। कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए सुरक्षा के भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।

JAC Admit Card 2024 :
जैक झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड 26 जनवरी को जारी कर दिए गए थे। जिन छात्रों ने अभी तक अपने एडमिट कार्ड न प्राप्त किए हों वे स्कूल प्रधान या प्रिंसिपल के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें