Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC Jharkhand Board Exam 2021: Government to declare the basis of evaluation for 10th 12th students - Jharkhand Parents Association

JAC Jharkhand Board Exam 2021: 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए मूल्यांकन का आधार घोषित करे सरकार -झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन

JAC Jharkhand Board 10th, 12th Exam 2021: झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने राज्य सरकार के 10वीं और 12वीं कक्षा की जैक की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने के निर्णय का स्वागत किया...

Alakha Ram Singh एजेंसी, रांचीFri, 11 June 2021 03:10 PM
share Share

JAC Jharkhand Board 10th, 12th Exam 2021: झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने राज्य सरकार के 10वीं और 12वीं कक्षा की जैक की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने के निर्णय का स्वागत किया है।

एसोसिएशन अध्यक्ष राय ने शुक्रवार को यहां कहा है कि राज्य सरकार 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों को प्रोन्नत करने के लिए क्या मापदंड निर्धारित करेगी, इसकी भी घोषणा की जानी चाहिए। कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने के संबंध में झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार से गुहार लगाई थी। इसके लिए एसोसिएशन आंदोलनरत भी था। एसोसिएशन की मांगों पर विचार करते हुए राज्य सरकार ने इस संबंध में त्वरित निर्णय लिया। इसके लिए राज्य के तमाम अभिभावकों की ओर से एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रति आभार जताया है।

श्री राय ने कहा कि इन दोनों बोर्ड के विद्यार्थियों को किस आधार पर मूल्यांकन करते हुए अगली कक्षाओं में प्रोन्नति देने के लिए उत्तीर्ण किया जाएगा, इस पर भी स्पष्ट निर्णय लिया जाना आवश्यक है। ताकि छात्रों के आगे की पढ़ाई प्रभावित न हो और उनके भविष्य पर प्रश्नचिन्ह न लगे।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए पूर्व में ही सीबीएसई और सीआईएससीई द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें